नोएडा। ग्रेटर नोएडा में स्थित आम्रपाली बिल्डिंग का एक लिफ्ट गिर गया. इस दर्दनाक हादसे में 4 मौतों की पुष्टि हो चुकी थी, लेकिन अब ये आंकड़ा बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. सूत्रों की माने तो इस दर्दनाक हादसे में अब तक 9 लोगों की जान जा चुकी है. ये पूरा मामला बिसरख थाना क्षेत्र का है. मौके पर पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.