Greater Noida: चोर गैंग के 6 सदस्यों को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 चोर चक्मा देकर हुए फरार

Greater Noida

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि उनके दो साथी, जिनमें गैंग लीडर कुलदीप भी शामिल है, पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार, यह गैंग ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की निर्माणाधीन साइटों पर चोरी करता था। रबूपुरा थाना पुलिस ने चोरी का माल और चोरी में इस्तेमाल पिकअप वाहन बरामद किया है। यह गैंग मजदूर बनकर लूटपाट करता था।

6 चोरों को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

रबूपुरा थाना पुलिस ने अजय (पुत्र रमेश), अजय (पुत्र जगदीश), प्रभात उर्फ मोनू (पुत्र राकेश कुमार), लवकुश (पुत्र योगेन्द्र कुमार), इलियास उर्फ अय्याज (पुत्र सलीम) और विकास (पुत्र महेन्द्रपाल) को मिर्जापुर कट बिजलीघर के पास से गिरफ्तार किया। उनके साथी कुलदीप और हसन फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश जारी है।

एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि इस गैंग का लीडर कुलदीप है, जो मजदूरों को पैसे का लालच देकर गैंग में शामिल करता था और उन्हें हेलमेट व अन्य सामान देकर निर्माणाधीन साइटों पर चोरी करवाता था ताकि किसी को शक न हो। पुलिस इन आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़े: NCERT की नई किताबों से बाबरी मस्जिद खत्म, नहीं पढ़ाया जायेगा इसको

डीसीपी अशोक कुमार ने क्या बताया?

एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि कुलदीप विभिन्न वारदातों को अंजाम देने के लिए अलग-अलग मजदूरों को गिरोह में शामिल करता था। वह पहले भी बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर और इलाहाबाद में इसी प्रकार की चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है, जिनके लिए वह जेल भी जा चुका है। गिरफ्तार अजय (पुत्र रमेश) पहले भी थाना अकबरपुर जिला अंबेडकर नगर और थाना चाणक्यपुरी दिल्ली से चोरी की घटनाओं में जेल जा चुका है।

Exit mobile version