नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2023 से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. पिछले दो सीजन में लोगों को अपने खेल से प्रभावित करने वाले गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. इस टीम के सफल कप्तान हार्दिक पांड्या ने गुजरात का साथ छोड़ दिया है. अब पांड्या की अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में घर वापसी हुई है. हार्दिक के मुंबई में शामिल होने के साथ ही गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) की जिम्मेदारी एक युवा खिलाड़ी को मिली है. ये युवा खिलाड़ी आईपीएल 2023 का ऑरेंज कैप होल्डर भी है.
हार्दिक ने गुजरात टाइटंस को दिलाई ट्रॉफी
बता दें कि टीम इंडिया के बेस्ट ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पिछले दो सीजन से लोगों के जुबां पर छायी गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) का साथ छोड़कर फिर से मुंबई इंडियंस का हाथ थाम लिया है. गुजरात से पहले वो मुंबई के लिए ही खेलते थे, लेकिन पिछले दो सीजन वो गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) का कप्तानी कर रहे हैं. खास बात ये रही कि गुजरात टाइटंस ने अपने दोनों ही सीजन में बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया. दरअसल पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) ने आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी. इसके बाद इस लय को बरकरार रखते हुए टीम दूसरे सीजन में भी फाइनल में जगह बनाई.
यह भी पढ़ें- केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं बीजेपी नेता राजनाथ सिंह का बड़ा दावा, राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में जीत रही है बीजेपी
गुजरात टाइटंस के नए कप्तान शुभमन गिल
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या के फिर से मुंबई इंडियंस में शामिल होने के बाद गुजरात की जिम्मेदारी एक युवा भारतीय क्रिकेटर के कंधों पर आई है. ये खिलाड़ी पिछले सीजन का ऑरेंज कैप होल्डर भी है. अब गुजरात के नए कप्तान शुभमन गिल होंगे. शुभमन गिल के लिए आईपीएल का पिछला सीजन बहुत ही शानदार था. इस दौरान इन्होंने आईपीएल के कुल 17 मैचों में 890 रन बनाए थे. इनके फॉर्म का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि गिल के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने 750 से ऊपर का आंकड़ा नहीं छू पाया. अब शुभमन गिल के कंधे पर सलामी बल्लेबाज के रूप में रन बनाने के साथ-साथ टीम के नेतृत्व की भी जिम्मेदारी आ गई है.