Hathras Stampede : यूपी के हाथरस के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के गांव फुलरई में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में मंगलवार को भगदड़ मच गई थी। इस घटना में महिलाओं और बच्चों समेत 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना के जांच के आदेश दिए हैं और मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया गया है। घटनास्थल पर डीजीपी और गृह सचिव मौजूद हैं और राहत कार्य का जायजा ले रहे हैं। इस हादसे को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुःख जताया है।
Hathras Stampede : क्या है उस चमक्तकारी मिट्टी का राज़ जिसने मचाया हाथरस में त्राहिमाम
इस वक्त हाथरस में हुई घटना के चलते कोहराम मचा हुआ है। अब तक इस घटना में 116 लोगों की मौत की खबर सामने आई है।
