श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, जानिए क्या है पूरा विवाद

Hearing on Shri Krishna Janmabhoomi and Shahi Idgah Mosque dispute will be held in Allahabad High Court today, know what is the whole dispute. श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, जानिए क्या है पूरा विवाद

इलाहाबाद। आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में मथुरा के श्री कृष्ण जन्मस्थान शाही ईदगाह मामले में रेवेन्यू सर्वे की मांग को लेकर दाखिल अर्जी पर सुनवाई होगी। सुनवाई के दौरान कोर्ट आज एक साथ करीब 18 याचिका पर भी सुनवाई करेगा। इसमें मामले से जुड़े अलग अलग मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

मुस्लिम पक्ष की क्या है मांग

आज जिन मामलों में कोर्ट सुनवाई करेगा, उसमें श्री कृष्ण जन्मस्थान शाही ईदगाह मामले में मुस्लिम पक्ष की दलीलों पर भी सुनवाई करेगा। मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट में याचिका दायर की है। जिसमें कहा गया है कि पहले कोर्ट इसपर सुनवाई करें की यह विषय पोषणीयता है नहीं। मतलब की सुनवाई योग्य है या नहीं?

हिन्दू पक्ष की मांग

वहीं इसको लेकर हिंदू पक्ष शाही ईदगाह के रेवेन्यू सर्वे करने की मांग कर रहा है। कोर्ट आज इसपर भी सुनवाई करेगा।

ये भी पढ़ें: दिल्ली कूच के दौरान बॉर्डर पर किसान की मौत के बाद टला आंदोलन, आज हरियाणा में राजमार्ग पर रहेगी नाकाबंदी

सबसे पहले किस याचिका पर होगी सुनवाई

मामले को लेकर हाईकोर्ट में आज जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच इस मामले में सुनवाई करेगी। जिसमें सबसे पहले 7 रूल 11 पर बहस होगा। जिसमें मामले की पोषणीयता पर सुनवाई होगी। इसके बाद अन्य याचिका पर सुनवाई की जाएगी।

लिखित जवाब देने का आदेश

इससे पहले कोर्ट में याचिका दायर करने बाद सभी पक्षों को इलाहाबाद हाईकोर्ट में 30 जनवरी को हुई सुनवाई के दौरान सभी को अपना जवाब लिखित में दाखिल करने के लिए समय दिया गया था। जिसके बाद दाखिल जवाब को पर आज कोर्ट सुनवाई करेगा।

Exit mobile version