Siraj: एशिया कप फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करने का मोहम्मद सिराज को मिला इनाम, वनडे क्रिकेट में बने नंबर-1

मोहम्मद सिराज photo

नई दिल्ली। आईसीसी द्वारा वनडे की ताजा रैंकिंग जारी की गई है. इस रैंकिंग में भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एशिया कप फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम मिल गया है. मोहम्मद सिराज को वनडे इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं. उनको 8 स्थानों का फायदा हुआ है. सिराज को अगला सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है.

फाइनल में किया सिराज का शानदार प्रदर्शन

एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की थी. सिराज ने अपने 10 ओवर के बॉलिंग स्पेल में से 7 ओवर की गेंदबाजी की थी. इस दौरान इन्होंने 21 रन खर्च करके श्रीलंका के 6 गेंदबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

ये भी पढ़ें- Women Reservation Bill: महिला आरक्षण को लेकर दूर करें अपना कन्फ्यूजन, नहीं आगे की राह होगी आसान, कैसे पार पाएगी मोदी सरकार

ODI रैंकिंग में 8 स्थान का पायदान

सिराज ने इसके साथ ही किसी एकदिवसीय वनडे मुकाबले में एक ही ओवर में सबसे ज्यादा 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बनने काी रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इससे पहले मोहम्मद सिराज वनडे की बॉलिंग रैंकिंग में नंबर 9वें स्थान पर थे, लेकिन अब 8 पोजिशन लंबी छलांग लगाकर वो नंबर-1 पर आ गए हैं.

एशिया कप टूर्नामेंट में चटकाए 10 विकेट

बता दें कि एशिया कप शुरु होने से पहले मोहम्मद सिराज का वनडे रैंकिंग अंक 643 पॉइंट था और वो 9वें स्थान पर थे. लेकिन टूर्नामेंट में और फिर फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद वर्ल्ड गेंदबाजी में टॉप पर आ गए हैं. अब उनके 694 रेटिंग अंक हैं. पूरे टूर्नामेंट में इन्होंने 12.2 की बेहतरीन औसत से 10 विकेट लिए.

वनडे इंटरनेशनल में सिराज के 50 विकेट पूरे

क्रिकेट महाकुंभ यानी वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले सिराज का ये प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए काफी फायदेमंद है. किसी भी टीम के लिए भारत के जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की तेज-तर्रार जोड़ी का सामना करना बहुत मुश्किल है. इस बड़े टूर्नामेंट में सिराज ने इंटरनेशनल वनडे करियर में अपना 50 विकेट भी पूरा किया.

Exit mobile version