क्या जांच के बाद IGI टर्मिनल 1 शुरू होगा?
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री IGI एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। पूरी जांच के बाद ही टर्मिनल-1 को फिर से शुरू किया जाएगा। उड़ानों का संचालन टर्मिनल-2 और टर्मिनल-3 पर शिफ्ट करने की व्यवस्था की जा रही है।
20 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान
इसके अलावा सरकार ने मृतकों के परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। वहीं, घायलों को तीन लाख रुपये देने का ऐलान किया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि जिस जगह पर हादसा हुआ है, उसका निर्माण 2009 में हुआ था।
With millions of passengers passing through annually, #DelhiAirport cannot afford such lapses in safety. @GMRGroup must address these issues urgently to restore confidence and ensure safety. pic.twitter.com/D9hYG6EEOo
— Rajiv Kumar (@itsmerajiv820) June 28, 2024
हादसा सुबह-सुबह हुआ
बता दें, सुबह करीब 5 बजे भारी बारिश के कारण आईजीआई (घरेलू एयरपोर्ट) के टर्मिनल-1 के बाहर डिपार्चर गेट नंबर 1 से गेट नंबर 2 तक फैला शेड गिर गया, जिससे करीब चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और करीब छह लोग घायल हो गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सभी घायलों की हालत स्थिर है। दिल्ली पुलिस, दमकल सेवा, सीआईएसएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं।
सुचारू संचालन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था…
नागरिक उड्डयन मंत्री के राम मोहन नायडू ने शुक्रवार को बताया कि भारी बारिश के कारण दिल्ली में टर्मिनल-1 के बाहर शेड गिर गया। इसके कारण टर्मिनल-1 से आने-जाने वाली उड़ानों को अगले आदेश तक रोक दिया गया है। उड़ानों के सुचारू संचालन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।
जानकार सूत्रों ने बताया कि विमानों की रवानगी दोपहर 2 बजे तक रोक दी गई है।
बता दें कि टर्मिनल-1 पर केवल इंडिगो और स्पाइसजेट की घरेलू उड़ानें ही संचालित होती हैं। एयरपोर्ट पर तीन टर्मिनल टी1, टी2 और टी3 हैं, जहां से रोजाना करीब 1400 उड़ानें संचालित होती हैं। सरकारी सूत्रों ने बताया कि टर्मिनल-1 पर गिरी छत का निर्माण 2008-09 में हुआ था और जीएमआर ने इस काम का ठेका निजी ठेकेदारों को दिया था।
Hemant Soren Bail: झारखंड हाई कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दी बड़ी राहत, मिली जमानत
एयरपोर्ट संचालक डायल करेगा जांच
मंत्री का कहना है कि जांच के बाद घटना के तकनीकी कारणों और अन्य पहलुओं का पता चल सकेगा। एयरपोर्ट संचालक डायल (एओडी) ढांचे की जांच करेगा। साथ ही डीजीसीए निरीक्षण की निगरानी करेगा और वे एक रिपोर्ट देंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि देश भर के हवाई अड्डों पर सभी समान संरचनाओं की गहन जांच की जाएगी।