IND vs AUS 4th Test Live Update :इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। चौथे दिन के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 333 रनों की बढ़त बना ली है। नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड की जोड़ी ने भारत को मुश्किल में डालते हुए 10वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की है। दोनों ने मिलकर अब तक 110 गेंदों का सामना किया, जिसमें लायन 41 और बोलैंड 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 105 रनों की बढ़त के बाद अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट खोकर 228 रन बना लिए हैं। एक समय ऑस्ट्रेलिया ने 91 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन फिर निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को खासा परेशान किया। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 484 रन बनाए थे, जबकि भारत सिर्फ 369 रन पर सिमट गया था।
IND vs AUS 4th Test Live Update
(13:35 AM) ऑस्ट्रेलिया ने बढ़ाई 333 रन की बढ़त
चौथे दिन का खेल समाप्त हो चुका है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पारी अभी खत्म नहीं हुई है। कंगारू टीम के टेलएंडर्स ने भारत की मुश्किलें बढ़ा दीं। पैट कमिंस के 41 रन, नाथन लॉयन के 40 रन और स्कॉट बोलैंड के 10 रन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम तीन विकेटों के लिए 137 रन जोड़ दिए। चौथे दिन के खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त अब 333 रन हो गई है।
(12:25 AM) बोलैंड और लॉयन की मजबूत साझेदारी
स्कॉट बोलैंड और नाथन लॉयन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी बन चुकी है। दोनों ने मिलकर 110 गेंदों पर 55 रन की भागीदारी निभाई है।
(12:30 AM) ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 300 रन के पार
नाथन लॉयन और स्कॉट बोलैंड ने 10वें विकेट के लिए 23 रनों की अहम साझेदारी की। इस छोटी सी पार्टनरशिप की बदौलत ऑस्ट्रेलिया अब 301 रनों की बढ़त बना चुका है।
(11:43 AM) सिराज ने छोड़ा कैच
सिराज ने नाथन लॉयन का आसान कैच छोड़ दिया। लॉयन ने गेंद को डिफेंस करने की कोशिश की, और गेंद हवा में सिराज के पास चली गई। हालांकि, सिराज अपने फॉलोथ्रू में इसे सही से जज नहीं कर पाए और कैच छोड़ दिया।
(11:23 AM) ऑस्ट्रेलिया की बढ़त हुई 270 रन
ऑस्ट्रेलिया ने 62 ओवर के खेल के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 165 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही उसकी कुल बढ़त 270 रन की हो गई है।
(10:40 AM) सिराज ने तोड़ी अहम साझेदारी
(10:35 AM)टीम इंडिया को मिली सातवीं सफलता
टीम इंडिया को आज सातवीं सफलता मिली है। मार्नस लाबुशेन 70 रन बनाकर आउट हो गए हैं। मोहम्मद सिराज ने उन्हें अपना शिकार बनाया।
(10:25 AM) तीसरे सेशन का खेल शुरु
चौथे दिन का तीसरा और आखिरी सत्र अब शुरू हो चुका है। इस सत्र में ऑस्ट्रेलिया का उद्देश्य पूरी तरह से बल्लेबाजी करने पर रहेगा, जबकि भारत की कोशिश होगी कि वह जल्दी से जल्दी ऑस्ट्रेलिया के बाकी चार विकेट गिरा सके।
यह भी पढ़ें : दक्षिण कोरिया प्लेन क्रैश ने मचाया कोहराम, 10 सेकंड में उसमें सवार 85 यात्रियों की मौत