नई दिल्ली। वर्ल्ड कप का 29वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. टीम इंडिया की तरफ से पहले बल्लेबाजी करने कप्तान रोहित शर्मा और क्रीज पर दूसरे साइट उनका साथ शुभमन गिल दे रहे हैं.
भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड की प्लेइंग-11
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, मार्क वुड, आदिल रशीद.
IND vs ENG 9.35: गौरतलब है कि बतौर कप्तान रोहित शर्मा के लिए ये 100वां अंतर्राष्ट्रीय वनडे मुकाबला था, जिसमें इतिहास रचते हुए टीम ने जीत दर्ज की. इस बड़े जीत के साथ ही भारतीय टीम टेबल टॉपर बन गई है. दरअसल टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 6 मुकाबले खेले हैं और सारे मैचों में जीत दर्ज की है. भारत के अभी 12 पॉइंट हैं, वहीं इंग्लैंड पॉइंट टेबल में सबसे नीचे स्थित है.
IND vs ENG 9.30: बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 230 रनों छोटा लक्ष्य दिया. पहली इनिंग खत्म होने के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला. भारतीय गेंदबाजी खेमे से सबसे किफायती गेंदबजी मोहम्मद शमी ने की जिन्होंने 7 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को भी तीन सफलता प्राप्त हुई. स्पीनर्स की बात करें तो कुलदीप यादव को 2 और रवींद्र जडेजा को 1 सफलता मिली.
IND vs ENG 9.22: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार 100 रनों से जीत दर्ज कर ली है. टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. सबसे किफायती गेंदबाजी तेज बॉलर मोहम्मद शमी ने की. जिन्होंंने 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
IND vs ENG 8.27: भारतीय क्रिकेट टीम को छठवी सफलता मोहम्मद शमी ने दिलाई, कप्तान रोहित ने चतुराई दिखाते हुए गेंदबाजी पारी के 24वें ओवर में मोहम्मद शमी से दूसरा स्पैल डलवाया और शमी ने ओवर की पहली ही गेंद पर मोइन विकेट को आउट करके इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया.
IND vs ENG 7.56: भारतीय क्रिकेट टीम को कुलदीप यादव ने पाचंवी सफलता दिलाई है. कुलदीप की गुगली गेंद को अंग्रेजी कप्तान जोस बटलर पढ़ नहीं पाए और स्टंप आउट हो गए.
IND vs ENG 7.40: भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज अब तक गेंदबाजी किए हैं. इसमें बुमराह के और शमी को 2-2 सफलता मिली है, जबकि सिराज के हाथ कोई विकेट नहीं लगी.
IND vs ENG 7.27: शुरुआती 10 ओवर पूरी तरह से भारतीय क्रिकेट टीम के नाम रहा. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को 2-2 सफलता मिली. 10 ओवर की समाप्ती के बाद इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 40 रन हो गया है.
IND vs ENG 7.07: बता दें कि इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी करने जॉनी बेयस्टो और डेविड मलान उतरे थे. अच्छे लय में दिख रहे मलान का विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया और फिर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे जो रूट को भी एल्बी डब्लू कर दिया.
IND vs ENG 7.00: 230 रनों के छोटे टारगेट का पीछा करने उतरे इंग्लैंड को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने खेल में वापसी कराई है. जसप्रीत ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लिए.
IND vs ENG 6.00: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए. इंग्लैंड को जीत के लिए 230 रनों का लक्ष्य है. भारत की तरफ से सर्वाधिक रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए. इन्होंने 87 रनों की पारी खेली. वहीं इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक विकेट डेविड विली (3) को प्राप्त हुआ.
IND vs ENG 5.38: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्युकुमार यादव अर्धशतक बनाने से चुक गए. यादव ने 49 रन पर बड़ा शॉट बनाने के चक्कर में कैच आउट हो गए.
IND vs ENG 5.25: 40 गेंदों पर सूर्यकुमार यादव 41 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. वहीं बल्लेबाजी में उनका साथ जसप्रीत बुमराह दे रहे हैं. जडेजा और शमी के बैक बैक विकेट के बाद टीम इंडिया के रनों की रफ्तार धीमी हो गई है.
IND vs ENG 5.10: टीम इंडिया को छठवां झटका रवींद्र जडेजा के रूप में लगा. जडेजा मात्र 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस समय क्रीज पर सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी खेल रहे हैं.
IND vs ENG 5.05: भारतीय बल्लेबाजी का शुरुआती 40 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. अभी तक इंग्लैंड पूरी तरह से हावी नजर आई. भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन है. क्रीज पर सूर्यकुमार यावद और रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी कर रहे हैं.
IND vs ENG 4.50: भारतीय क्रिकेट टीम को कप्तान रोहित शर्मा के रूप में बड़ा झटका लगा है. रोहित शर्मा 87 रन बनाकर पवेलियन लौटे और शतक बनाने से चूक लग गए. क्रीज पर 6वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए रवींद्र जडेजा आए हैं. रोहित की पारी में 10 चौके और 3 छक्के आए.
IND vs ENG 4.29: 36 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है. टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर स्कोर बोर्ड पर 164 रन बना लिए हैं.
IND vs ENG 4.29: कप्तान बटलर ने पारी का 43वां ओवर विली से कराने का निर्णय लिया है. मेहमान टीम एक और विकेट की तलाश में है. टीम इंडिया का मौजूदा रन रेट 4.3 के करीब का है.
IND vs ENG 4.25: केएल राहुल 58 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हुए. इनकी पारी में 3 चौके शामिल रहे. अब क्रीज पर बल्लेबाजी करने सूर्यकुमार यादव आए हैं. इन्होंने चौके के साथ अपने बल्लेबाजी पारी की शुरुआत की.
IND vs ENG 4.20: भारतीय क्रिकेट टीम को केएल राहुल के रूप में बड़ा झटका लगा है. 131 रन पर टीम इंडिया ने अपने 4 विकेट खो दिए हैं. विली की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में राहुल आउट हो गए.
IND vs ENG 4.15: शुरुआती 30 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. तीन विकेट जल्दी खोने के बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी की है. भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए हैं. अब आखिरी का 20 ओवर बचा हुआ है. जिसमें भारतीय टीम तेजी से रन जुटाना चाहेगा.
IND vs ENG 4.05: बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. दरअसल भारत ने अपना तीन विकेट बहुत ही जल्द खो दिया था. लेकिन फिर कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच अच्छी साझेदारी देखी जा रही है. अगर भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड को बड़ा टारगेट देना चाहती है तो रोहित और राहुल के बीच ये साझेदारी लंबी होनी जरूरी है. फिलहाल दोनों बल्लेबाजी शतकीय साझेदारी की और आगे बढ़ रहे हैं.
IND vs ENG 3.55: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का अर्धशतक पूरा हो गया है. इसके साथ ही रोहित और राहुल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी हो गई है. बता दें कि केएल राहुल और रोहित के बीच 79 गेंदों पर 60 रनों की साझेदारी हो गई है. इसमें रोहित ने 36 गेंदों पर 30 रन बनाए हैं, जबकि 43 गेंदों पर राहुल के बल्ले से 30 रन निकला है.
IND vs ENG 3.40: इंग्लैंड के खिलाफ भारत की बल्लेबाजी कुछ खास नजर नहीं आई. हालांकि वर्ल्ड कप 2023 के पॉइंट टेबल में दोनों टीमों में बहुत अंतर है. जहां टीम इंडिया ने अपने सभी 5 मुकाबले जीते हैं, वहीं इंग्लैंड को
IND vs ENG 3.22: पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती 17 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है. रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच साझेदारी पनपते हुए देखा जा सकता है. टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 62 रन बना लिए हैं. कप्तान बटलर ने गेंदबाजी के दूसरे छोर से मार्कवुड को लगाया है.
IND vs ENG 3.01: 13 ओवर की समाप्ती के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 42 रन है. टीम के शुरुआती तीन दिग्गज सस्ते में आउट हो चुके हैं. अब क्रीज पर कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे हैं.
IND vs ENG 2.58: कप्तान बटलर ने टीम का 12वां ओवर वोक्स से करवाने का निर्णय लिया. तेज गेंदबाजी क्रिस वोक्स ने टीम को तीसरी सफलता दिलाई. वोक्स की गेंद पर लगातार संघर्ष करते हुए दिख रहे श्रेयस अय्यर कैच आउट हो गए.
IND vs ENG 2.52: अंग्रेजी टीम की तरफ से पारी का 11वां ओवर डालने आदिल रशीद आए. वोक्स और विली ने अपने अपने 10 ओवर के कोटे में से 5-5 ओवर की गेंदबाजी कर ली है.
IND vs ENG 2.48: इंग्लैंड के खिलाफ पहले पॉवरप्ले की समाप्ती हो चुकी है. ये बैटिंग पॉवरप्ले पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम रहा. इंग्लिश टीम ने दो बड़े भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. पहले गिल और फिर विराट कोहली आउट हुए. इस समय क्रीज पर रोहित और अय्यर बैटिंग कर रहे हैं.
IND vs ENG 2.44: मैच के शुरुआत में इंग्लैंड ने भारत पर दबाव बनाकर रखा. वोक्स अपने कोटे का 5वां ओवर करने आए हैं. वहीं वैली ने 5 ओवर डाल दिया है. दोनों इंग्लिश गेंदबाजों को इस मैच में 1-1 सफलता मिल चुकी है. वहीं भारतीय दृष्टिकोण से रोहित और अय्यर के बीच एक अच्छी साझेदारी की जरूरत है.
IND vs ENG 2.39: 8 ओवर की समाप्ती के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 31 रन है. टीम इंडिया को शुभमन गिल और विराट कोहली के रूप में बड़ा झटका लगा है. क्रीज पर अभी कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी कर रहे हैं. रोहित 24 गेंदों पर 20 रन बना कर खेल रहे हैं.
IND vs ENG 2.34: भारतीय क्रिकेट टीम को विराट झटका कोहली के रूप में लगा है. लगातार संघर्ष करते हुए दिख रहे विराट कोहली बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए. विली ने उनकी सफलता मिली. इस समय टीम इंडिया दबाव में दिख रही है. कोहली की जगह क्रीज पर बल्लेबाजी करने श्रेयस अय्यर उतरे हैं.
IND vs ENG 2.30: वोक्स के तीसरे ओवर के चौथी गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा का बहुत ही आसान कैच छुट गया है. दरअसल वोक्स की गेंद रोहित के बल्ले का किनारा लेते हुए स्लिप के फिल्डर के पास पहुंच गई. लेकिन फिल्डर ने एक आसान कैच छोड़ दिया. वोक्स ने वापसी करते हुए ये ओवर भी मेडन डाला.
IND vs ENG 2.25: युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए दिग्गज विराट कोहली आए हैं. 5 ओवर के खेल के समाप्ती के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 27 रन है और इस समय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली बैटिंग कर रहे हैं.
IND vs ENG 2.20: भारतीय क्रिकेट टीम को पहला झटका गिल के रूप में लगा है. टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल वोक्स के दूसरे ओवर में स्टंप आउट हो गए. गिल के बल्ले से 13 गेंद पर 9 रन आए.
IND vs ENG 2.10: इंग्लैंड टीम की तरफ से पहला ओवर मेडन गया. वहीं क्रीज पर कप्तानल रोहित शर्मा अपने फॉर्म में दिख रहे हैं. और विली के पहले ओवर में संभलकर बल्लेबाजी करते हुए दूसरे ओवर में जमकर कुटाई की. तीन ओवर की समाप्ती के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 22 रन है.