Delhi: सभी सातों सीटों पर इंडिया गठबंधन की होगी जीत -सीएम केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल Photo

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले दिल्ली सीएम एवं आम आदमी पार्टी सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया है कि दिल्ली के सभी सातों सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी.

U P : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में हुए पेपर लीक मामले को लेकर अभ्यर्थियों में गुस्सा, दोबारा परीक्षा करवाने की मांग

दिल्ली में इंडिया गठबंधन की जीत होगी

बता दें कि दिल्ली लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सीएम केजरीवाल ने बताया है कि, यहां के सभी सातों सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी. ये पार्टी यहां से वासियों के विकास और तरक्की के लिए काम करेंगे. दिल्ली के लोगों को बीजेपी वाले बर्बाद करने में लगे हैं. दिल्लीवासियों को दुखी करने में लगे हैं. मारने वाले से लोगों को राहत देने वाला बड़ा होता है.

दोनों पार्टियों में शीट शेयरिंग को लेकर सुलझा मुद्दा 

गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली में सभी सातों लोकसभा सीटों को लेकर बड़ी खबर सामने आई थी. दरअसल यहां पर विपक्षी महागठबंधन इंडिया में शामिल दो प्रमुख पार्टियों कांग्रेस और आप को लेकर बातें साफ हो गई. दरअसल इन दोनों पार्टियों के नेताओं ने आपसी सहमति से देश के चार राज्यों में सीट शेयरिंग का मुद्दा सुलझा दिया है. दिल्ली में दोनों दलें 4-3 के फॉर्मूले से आगे बढ़ रही हैं. यहां पर आप ने कांग्रेस को 3 सीटें दी है. जबकि आप राजधानी में 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा तीन और राज्यों में भी सहमति बन गई है.

यह भी देखें- UP Police Exam Update News : युवाओं के हित में आ गया सीएम योगी का सबसे बड़ा फैसला | Breaking News

Exit mobile version