नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का महामुकाबला आज होने वाला है. दरअसल 10 सितबंर को श्रीलंका के कोलबों में शुरु हुआ मैच, बीच बारिश की वजह से रूक गया था. ऐसे में इसके लिए एसीसी द्वारा पहले से रिजर्व डे रखा गया था. दोनों टीमें अपना आगे का खेल आज शुरु करेगी. इस मैच का 24.1 ओवर का खेल हो चुका है और आज इससे आगे शुरु होगा.
रोहित-गिल ने दिलाई की ताबड़तोड़ शुरुआत
10 सितबंर को श्रीलंका के कोलबों में आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा है. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और उनके साथी शुभमन गिल ने बहुत ही शानदार शुरुआत की. हालांकि दोनों अपने अर्धशतक को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए.
दोपहर 3.00 बजे शुरू होगा भारत-पाक मैच
बता दें कि रोहित शर्मा ने 49 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली थी, वहीं शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली थी. आज क्रीज पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और दूसरी छोर पर उनका साथ लंबे समय बाद वापसी कर रहे केएल राहुल देंगे. भारत-पाक मैच के लिए आज दिन रिजर्व रखा गया था. ऐसे में पहले दिन का खेल 24.1 ओवर में खत्म हुआ था और आज यहीं से दोबारा मैच शुरु होगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार 3.00 बजे श्रीलंका के कोलबों में स्थित प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में होगा.