IPL 2024 : आज से शुरू होगा इंडिया का त्योहार, जानिए Opening Ceremony कौन-कौन से सितारे बिखेरेंगे चमक

India's festival will start from today, know which stars will shine at the opening ceremony.

नई दिल्ली। (IPL 2024) आज से दुनियां का सबसे बड़ा क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन की शुरुआत होने जा रही है। करीब 2 महीनें तक चलने वाली इस लीग की शुरुआत ( CSK VS RCB) चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबले से होगी। मुकाबले से पहले Opening Ceremony के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया  जाएगा।

 ये स्टार देंगे प्रस्तुति

आईपीएल के रोमांच साथ साथ दर्शकों को लीग की शुरुआत से पहले होने वाली ओपनिंग सेरेमनी का इंतजार भी रहता है। जहां हर बार मैच से पहले बॉलीवुड और टीवी के सितारे अपना जलवा बिखेरते हैं। कार्यक्रम को लेकर इस बार भी बीसीसीआई ने आईपीएल के 17 वें सीजन की रंगारंग शुरुआत के लिए धमाकेदार तैयारियां कर रही है। इस बार के कार्यक्रम में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जैसे अभिनेता अपने जलवे बिखेरते हुए नजर आएंगे।

शाम साढ़े छह बजे शुरू होगी Opening Ceremony 

IPL के 17वें सीजन की शानदार शुरुआत के लिए होने वाले रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत साढ़े 6 बजे शुरू होगी । इस दौरान मैच से पहले बॉलीवुड अभिनेता और सिंगर अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरजन करेंगे। इसके बाद मैच कि शुरुआत होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम करीब आधे घंटे चलेगा। इसके बाद आईपीएल का पहला मैच CSK VS RCB के खेला जाएगा।

Exit mobile version