इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति Rajya Sabha के लिए मनोनीत, PM मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी

Infosys Foundation Chairperson Sudha Murthy nominated for Rajya Sabha, PM Modi tweeted the information

नई दिल्ली। इंफोसिस की को फाउंडर और अध्यक्ष नरायाण मूर्ती के पत्नी सुधा मूर्ती को Rajya Sabha के लिए मनोनीत किया गया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की। वहीं राज्यसभा के लिए मनोनीत होने पर सुधा मूर्ति ने खुशी जाहिर करते हूए कहा कि यह उनके लिए महिला दिवस का एक बड़ा उपहार है।

पीएम ने ट्वीट कर जानकारी साझा की

पीएम ने लिखा की मुझे खुशी है कि सुधा मूर्ती जी को भारत के राष्ट्रपति ने Rajya Sabha  के लिए मनोनीत किया है। सामाजिक कार्य, परोपकार और शिक्षा सहित विविध क्षेत्रों में सुधा जी का योगदान अतुलनीय और प्रेरणादायक रहा है। राज्यसभा में उनकी उपस्थिति हमारी ‘नारी शक्ति’ का एक शक्तिशाली प्रमाण है, जो हमारे देश की नियति को आकार देने में महिलाओं की ताकत और क्षमता का उदाहरण है। उनके सफल संसदीय कार्यकाल की कामना करता हूं।

ये भी पढ़ें  इस वर्ष मई में खुलेंगे बाबा के कपाट, जानिए क्यों बंद किए जाते हैं केदारनाथ के द्वार

Rajya Sabha के लिए मनोनीत हुई सुधा मूर्ती 

गौरतलब है कि सुधा मूर्ति इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष हैं और एक जानी मानी लेखिका हैं। सुधा महिलाओं और बच्चों के लिए भी काम करती रही हैं। उन्होंने अलग अलग विषयों पर कई प्रेरणादायक किताबें लिखी हैं।

Exit mobile version