IPL 2024 : आरसीबी के प्लेऑफ में विराट कोहली की आंखें दिखीं नम, जिन्हें देख अनुष्का भी हो गई भावुक

आईपीएल में सीएसके को हराके आगे के प्लेऑफ में पहुंच गई है इस मौके पर विराट कोहली की खुशी का ठिकाना ही नहीं था।

IPL2024, Virat Kohli, Anushka Sharma, CSK VS RCB

IPL 2024 : आईपीएल में सीएसके को हराके आगे के प्लेऑफ में पहुंच गई है इस मौके पर विराट कोहली की खुशी का ठिकाना ही नहीं था। और उनकी खुशी इस कदर थी की विराट के मैदान पर ही आंखों में से आंसू छलक उठे। और फिर जब उनकी वाइफ अनुष्का भी विराट की आंखों में आंसू देखकर खुद को रोक ही महीं पाई और वो भी उस समय भावुक दिखाई दी।

इन दिनों, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट प्रेमियों को बहुत मनोरंजन प्रदान कर रहा है। नवीनतम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत हासिल की और प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया है। इस जीत पर विराट कोहली बहुत खुश हुए और उन्होंने अपनी खुशी को साझा किया, जिसे ग्राउंड पर उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी देखा। उन्हें देखकर अनुष्का शर्मा भी भावुक हो गईं। इस अवसर पर उनके खुशी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें : अचानक एक पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दर्दनाक हादसे में एक की मौत और पांच घायल

आईपीएल के ट्विटर हैंडल पर आरसीबी की जीत के बाद का वीडियो साझा किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सीएसके को हराने के बाद आरसीबी के खिलाड़ियों के साथ विराट कोहली ग्राउंड में आकर जीत का जश्न मना रहे हैं और काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस दौरान विराट कोहली भी भावुक हो जाते हैं। वहीं, स्टेडियम के स्टैंड में बैठी अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली को देखकर अपने जज्बातों को काबू नहीं कर पातीं और जीत के इस खूबसूरत पल पर भावुक हो जातीं हैं। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे उनके प्रशंसकों ने पसंद किया है।

Exit mobile version