Jhansi : उत्तर प्रदेश के झांसी जिसे से एक दिल-दहलाने वाली खबर सामने आ रही है, बता दें, कि इन दिनों सियारों ( Jackal ) का आतंक फैला हुआ है. लगभग एक दर्जन गांवों में सियारों के आदमखोर होने की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे गांव वालों में भय का माहौल है. सियारों के हमलों में अब तक कई लोगों के घायल होने की खबरें हैं, और स्थानीय लोग दिन-रात सहमे हुए हैं.
क्या है पूरा मामला
खबर झांसी के टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र से है. जहां खेत पर जा रहे किसान पर सियार ने हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. जब तक लोग दौड़कर पहुंचते तब तक सियार ( Jackal ) जंगल की ओर भाग गया. घायल किसान को प्राइवेट चिकित्सक के पास ले जहां उसका इलाज किया गया. बता दें, कि इस घटना के बाद के लोग दहशत है.
बताया जा रहा है, कि टोडी फतेहपुर नगर के मोहल्ला खदिया निवासी बीरन आर्य पुत्र विन्दे सुबह 6 बजे के लगभग मौजा बसवाहा आपने खेत पर जा रहा था. जैसे ही मनसुख आर्य के खेत के पास पहुँचा ही था कि अचानक सियार ने सीधा मुँह पर हमला कर दिया. जिससे उसकी नाक बुरी तरह से लहूलुहान हो गई. किसान ने अपना बचाव करने के लिए हाथ चलाये तो सियार ने एक हाथ को बुरी तरह से जख्मी कर दिया. किसान के द्वारा सोर मचाने पर खेतो के आसपास रह रहे लोग दौड़े, लोगो को आता देख सियार लठवारा जंगल की ओर भाग गया.
आधा दर्जन गांव के लोगो पर हमला कर चुका सियार ( Jackal )
अब तक सियार टहरौली तहसील के आधा दर्जन गांव के लोगो पर हमला कर चुका है. वही वन विभाग सियार को पकड़ने में नाकाम साबित हो रहा है. जिसके चलते आस पास के गांव के लोग दहशत के साए में जीने को मजबूर है.क
इन घटनाओं से प्रशासन भी परेशान
सियारों के आदमखोर होने की घटनाओं से स्थानीय प्रशासन भी चिंतित है. वन विभाग की टीमों को सियारों की हरकतों पर नजर रखने और उन्हें पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं. गांवों में पिंजरे लगाकर सियारों को पकड़ने की कोशिशें की जा रही हैं. इसके साथ ही, लोगों को जागरूक करने के लिए गांव-गांव में अभियान चलाया जा रहा है ताकि वे सियारों के हमलों से बच सकें.
गांव वालों को दी गईं सावधानियां
प्रशासन और वन विभाग ने ग्रामीणों को सियारों के हमलों से बचने के लिए कुछ सावधानियों का पालन करने की सलाह दी है:
1. रात के समय बाहर जाने से बचें और घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें.
2. खेतों में काम करने के दौरान हमेशा सतर्क रहें और समूह में रहें.
3. बच्चों और बुजुर्गों को अकेले बाहर न जाने दें.
4. यदि सियार नजर आए, तो शोर मचाकर उसे भगाने की कोशिश करें.