Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकवादी हमलों के संदर्भ में कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने हमलों के संदर्भ में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर अपना आपत्तिजनक विचार व्यक्त किया।
राहुल गांधी ने एक्स पर यह लिखा, “बधाई संदेशों का जवाब देने में व्यस्त नरेंद्र मोदी को जम्मू-कश्मीर में निर्ममता से मौत के घाट उतार दिए गए श्रद्धालुओं के परिवारों की चीखें तक नहीं सुनाई दे रही हैं।”
‘प्रधानमंत्री अब भी मना सहे हैं जश्न…’
कठुआ (Jammu Kashmir) में हुए आतंकी हमले को लेकर राहुल गांधी का ज़बरदस्त बयान सामने आया है, उन्होंने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, “रियासी, कठुआ और डोडा में पिछले 3 दिनों में 3 अलग-अलग आतंकी घटनाएं हुई हैं, लेकिन प्रधानमंत्री अब भी जश्न में मग्न हैं। देश जवाब मांग रहा है…आखिर भाजपा सरकार में आतंकी हमलों की साजिश रचने वाले पकड़े क्यों नहीं जाते।“
बधाई संदेशों का जवाब देने में व्यस्त नरेंद्र मोदी को जम्मू-कश्मीर में निर्ममता से मौत के घाट उतार दिये गए श्रद्धालुओं के परिवारों की चीखें तक नहीं सुनाई दे रही हैं।
रियासी, कठुआ और डोडा में पिछले 3 दिनों में 3 अलग-अलग आतंकी घटनाएं हुई हैं लेकिन प्रधानमंत्री अब भी जश्न में मग्न…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 12, 2024
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति और सामान्य स्थिति की वापसी के बारे में भाजपा के बड़बोलेपन और खोखले दावों की पूरी तरह से पोल खुल गई है। भाजपा ने कश्मीर घाटी में चुनाव लड़ने की भी जहमत नहीं उठाई, जो उनकी “नया कश्मीर” नीति की पूरी तरह से असफलता का सबूत है।