नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. श्रृखंला का शुरुआती दो मुकाबला खेला जा चुका है. इन दोनों मैचों में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन का अब उनको ईनाम मिला है. दरअसल आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं.
यह भी पढ़ें- Delhi: ईडी के समन का जवाब नहीं देने के मामले में केजरीवाल को लेकर आज कोर्ट का फैसला, आतिशी ने लगाया बड़ा आरोप
अश्विन के नाम था नंबर-1 टेस्ट का तमगा
बता दें के जसप्रीत बुमराह से पहले टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज का तमगा भारत के ही शीर्ष अनुभवी क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन के पास था. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह का अच्छा प्रदर्शन उनको शीर्ष टेस्ट गेंदबाज के रूप में बना दिया है.
पहले टेस्ट में बुमराह को 6 सफलता
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के पहले पारी में जसप्रीत बुमराह को सफलता प्राप्त हुई थी, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. इस तरह पहले टेस्ट में उनको कुल 6 सफलता हाथ लगी थी.
शुरुआती दो टेस्ट में बुमराह को सर्वाधिक विकेट
अगर दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो 2 फरवरी से शुरु दूसरे टेस्ट के पहले पारी में जसप्रीत के हाथों 6 सफलता लगी थी, जबकि भारत के दूसरे गेंदबाजी पारी में उन्होंने तीन बैट्समैन को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. इस तरह जसप्रीत बुमराह भारत के शुरुआती दो टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए.
दूसरे टेस्ट से टीम इंडिया ने की वापसी
गौरतलब है कि इस समय बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम भारतीय दौरे पर है. दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. श्रृखंला के पहले मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन फिर रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने सीरीज में वापसी की और सीरीज को 1-1 से बराबर किया. यहां से टेस्ट श्रृखंला बराबरी पर है.
यह भी देखें- Sanjay Singh Breaking : Delhi High Court जमानत याचिका पर सुनाएगी फैसला | Delhi Liquor Case |Breaking