Jaya Bachchan : जया बच्चन और जगदीप धनखड़ के बीच हुई तीखी बहस, उप राष्ट्रपति पर लगाए गंभीर आरोप

जया बच्चन ने जगदीप धनखड़ के टोन (बोलने के तरीके) पर आपत्ति जताई थी। इसके बाद जगदीप धनखड़ ने उन्हें करारा जवाब दिया। जया ने सदन से बाहर आकर अपनी नाराजगी जाहिर की।

Jaya Bachchan

Jaya Bachchan: शुक्रवार को राज्यसभा में समाजवादी पार्टी की सांसद Jaya Bachchan और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच तीखी बहस हुई। बहस खत्म होने के बाद जया बच्चन ने सदन के बाहर मीडिया से बात की और जगदीप धनखड़ पर आरोप लगाए। जया बच्चन ने सदन में जगदीप धनखड़ के बोलने के तरीके पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा कि वह एक अभिनेत्री हैं, एक कलाकार हैं, टोन समझती हैं और सभापति का टोन या बॉडी लैंग्वेज ठीक नहीं है। इस पर जगदीप धनखड़ ने कहा कि बेशक आप टोन समझते हैं, लेकिन एक अभिनेता को निर्देशक की बात सुननी पड़ती है। मैं यहां निर्देशक हूं, इसलिए मेरी बात सुनिए, बैठिए।

सदन से बाहर आने के बाद Jaya Bachchan ने कहा, “जब तक वह (जगदीप धनखड़) कुर्सी पर बैठे हैं, तब तक तो ठीक है, लेकिन सदन के बाहर वह भी एक आम सांसद की तरह हैं। वह हमारे कमाने वाले नहीं हैं। मैंने स्पीकर के लहजे पर आपत्ति जताई थी। जब विपक्षी नेता बोल रहे होते हैं, तो वह माइक बंद कर देते हैं। वह दिमागहीन जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा, ‘आप भले ही सेलिब्रिटी हों, लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।’ इस पर मैंने कहा कि मैं सांसद हूं और मुझे बोलने दीजिए। उन्हें माफी मांगनी चाहिए। वह कुर्सी पर बैठे हैं और उन्हें इससे फर्क पड़ना चाहिए।”

पहले भी स्पीकर से भिड़ चुकी हैं Jaya Bachchan

राज्यसभा में पहले भी Jaya Bachchan स्पीकर से भिड़ चुकी हैं। इस सत्र में जब उपसभापति हरिवंश सदन का संचालन कर रहे थे, तो उन्होंने Jaya Bachchan को उनके पूरे नाम (जया अमिताभ बच्चन) से संबोधित किया था। इस पर जया बच्चन ने आपत्ति जताई थी और कहा था कि आज के समय में महिलाओं को उनके पति के नाम से जाना जाता है, जैसे कि महिला की अपनी कोई पहचान ही नहीं है। इस पर हरिवंश ने कहा था कि आपने अपने दम पर नाम कमाया है।

धनखड़ ने दिया था जवाब

जगदीप धनखड़ ने अगले दिन राज्यसभा में इसका जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि हरिवंश की छवि सरल और शांत स्वभाव वाले व्यक्ति की है जो नियमों का पालन करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि रिकॉर्ड में जया का नाम जया अमिताभ बच्चन है। ऐसे में हरिवंश ने कुछ गलत नहीं किया था। दिलचस्प बात यह है कि शुक्रवार को जब जया को बोलने का मौका मिला तो उन्होंने खुद ही अपना नाम जया अमिताभ बच्चन लिया।

Waqf Act: वक्फ बिल पर मुस्लिम संगठन ने कहा, “महिलाओं को शामिल करना…? ये शरीयत के खिलाफ

कार्यवाही के बीच में ही कुर्सी छोड़कर चले गए थे धनखड़

गुरुवार को सभापति जगदीप धनखड़ ने कुर्सी छोड़ दी और कहा कि वह सदन में कुछ समय के लिए नहीं बैठ पा रहे हैं क्योंकि वह कुछ विपक्षी सदस्यों के अनियंत्रित व्यवहार से दुखी थे। विपक्ष ने विनेश फोगाट का मुद्दा उठाने की अनुमति मांगी थी। ऐसा नहीं होने पर विपक्षी नेताओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस बीच, धनखड़ ने डेरेक से कहा, सदन में आपका आचरण सबसे खराब है। कुर्सी पर बैठकर आप रो रहे हैं। मैं इसका खेद करता हूँ। अगली बार मैं बाहर निकलने का तरीका बताऊंगा। कुर्सी पर चिल्लाने का साहस कैसे हुआ?

सभापति ने विपक्ष के नेता को हाथ दिखाते हुए कहा कि अन्य वरिष्ठ नेता डेरेक के व्यवहार को नहीं देख रहे हैं। उनका कहना था कि यह दुर्भाग्यपूर्ण व्यवहार है। विरोधी पक्ष ने इस बीच सदन से नारेबाजी की। कुछ देर बाद धनखड़ भी कुर्सी से गिर पड़े, और शून्यकाल हरिवंश ने चलाया।

Exit mobile version