पिछली बैठक में ललन सिंह को हटाया गया था
जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अक्सर बड़े फैसले लिए जाते हैं. पिछले साल 29 दिसंबर 2023 को हुई इस बैठक में राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाकर पार्टी की जिम्मेदारी सीएम नीतीश कुमार को सौंप दी गई थी. कयास लगाए जा रहे थे कि इस बैठक में भी नीतीश कुमार अहम फैसले ले सकते हैं.
संजय झा बने कार्यकारी अध्यक्ष राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जेडीयू बिहार के दिग्गज नेता संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष बना सकती है. संजय झा को बिहार के सीएम नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा और जदयू के गठबंधन को सफल बनाने में भी बड़ा योगदान दिया है। ब्राह्मण समुदाय से ताल्लुक रखने वाले संजय झा जदयू से राज्यसभा सांसद भी हैं।
मनीष वर्मा भी रेस में
जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष पद की रेस में पूर्व आईएएस मनीष वर्मा का नाम भी सामने आ रहा था। मनीष वर्मा की गिनती भी नीतीश कुमार के करीबियों में होती है। वहीं, नीतीश कई मौकों पर मनीष का समर्थन भी करते नजर आए हैं। ऐसे में कहा जा रहा था कि 75 वर्षीय नीतीश कुमार मनीष वर्मा को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर सकते हैं। लेकिन नीतीश ने फिलहाल संजय झा पर भरोसा जताया है और उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है।
2025 के विधानसभा चुनाव पर नजर
नीतीश कुमार राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बड़े फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं। बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में नीतीश कुमार पार्टी में बड़ा बदलाव कर सकते हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में जदयू को बिहार की 40 सीटों में से सिर्फ 12 सीटों पर जीत मिली है। इसलिए जदयू आगामी चुनाव में कोई जोखिम नहीं उठाएगी।
NTA CUET UG 2024: जल्द जारी होगी उत्तर कुंजी, 30 जून तक परिणाम की उम्मीद