Kathua Encounter : कठुआ हमले में दूसरे आतंकी का भी हुआ एंकाउंटर, तलाश में बैग से मिली पाकिस्तानी चॉकलेट, चपाती और 1 लाख कैश

कठुआ में हुए आतंकी हमले में एक और आतंकवादी ढेर हो गया है। इसके साथ ही इस हमले के बाद बड़ा खुलासा भी हुआ है जिसमें मारे गए आतंकी का पाकिस्तान से सीधा कनैक्शन पाया गया है।

jammu, jammu kashmir, doda, terrorist attack, terrorism, operating base, indian army

Kathua Encounter : कठुआ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है। इस एनकाउंटर में अब तक दो आतंकी मार गिराए गए हैं और सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया गया है।

कठुआ जिले के एक गांव में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन की शुरुआत की थी। हीरानगर सेक्टर के सैदा सुखल गांव पर मंगलवार शाम आतंकवादियों ने हमला किया था। इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया। कठुआ में आतंकियों की गोलीबारी में जम्मू कश्मीर के डीआईजी रैंक और एसएसपी रैंक के दो अधिकारियों की कार भी जद में आ गई थी, लेकिन अधिकारियों ने इस हमले से बच गए थे।

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान बनाम कनाडा – टी20 विश्व कप में दो टीमों की दास्तान, जानिए News 1 India पर

आतंकी के बैग से और क्या-क्या मिला

जम्मू कश्मीर से एक के बाद एक आतंकवादी हमले की खबरें सामने आ रही हैं। जम्मू कश्मीर के कठुआ के हमले में हुए एंकाउंटर में एक आतंकी के मारे जाने की खबर सामने आई थी और अब उसी में आज एक और आतंकी के ढेर होने की खबर आ गई है। आपको बता दें कि मारे गए इन आतंकियों के बैग की जब तलाशी ली गई तो उनमें से कई चीज़ें बरामद की गई।

जिनसे साफ तौर पर पता चलता है कि उनका पाकिस्तान से सीधा कनैक्शन है बैग से एक पाकिस्तानी चॉकलेट मिला,  तीन ग्रेनेड, चना और चपाती, पाकिस्तान में बनी दवाइयां और इंजेक्शन, एक सिरिंज, और ए4 बैटरियों के दो पैक, एक हैंडसेट एंटीना, के साथ कई राउंड गोलियां भी बरामद की गई हैं। सिर्फ यही नहीं से बैग में एक लाख रुपये की भारतीय करेंसी भी बरामद की गई है।

Exit mobile version