Katni RPF: मध्य प्रदेश के Katni जीआरपी का एक बहुत आश्चर्यजनक वीडियो फैल रहा है। वीडियो में एक महिला और एक नाबालिग बच्चे को पुलिस ने बेरहमी से पीटा है। CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर हड़कंप मच गया। अब कहा जा रहा है कि मामला जांच किया जाएगा। वीडियो में एक महिला अधिकारी कुर्सी पर बैठी है और उनके बगल में जमीन पर एक महिला बैठी है।
उनके सामने एक पुलिसकर्मी नाबालिग बच्चे को डंडे से पीट रहा है. नाबालिग बच्चे की पिटाई होने पर महिला अधिकारी ने बच्चे के सामने ही उसकी मां की पिटाई शुरू कर दी. मारपीट की यह शर्मनाक घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
कांग्रेस ने सरकार को घेरा!
कांग्रेस ने यह वीडियो वायरल होते ही सरकार को घेरना शुरू कर दिया। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री जी क्या आप बताएंगे कि एमपी में क्या हो रहा है? आपकी पुलिस कानून व्यवस्था के नाम पर गुंडागर्दी कर लोगों की जान लेने पर तुली हुई है. कटनी जीआरपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दलित परिवार के 15 वर्षीय बालक और उसकी मां के साथ थाना प्रभारी और पुलिस स्टाफ द्वारा की गई क्रूरता दिल दहलाने वाली घटना है! सवाल यह है कि इन लोगों को यह हिम्मत कहां से मिली? क्या यह आपकी उदासीनता के कारण है? या आपने ही ऐसे कृत्यों की अनुमति दी है?
मध्य प्रदेश के कटनी में जीआरपी पुलिस द्वारा एक दलित बच्चे और महिला को बेरहमी से पीटने की घटना बताती है कि मध्य प्रदेश में दलितों का जीवन सुरक्षित नहीं है। रक्षक ही उनके भक्षक बनते जा रहे हैं।
सीएम साहब! कब रुकेगा दलितों पर अत्याचार।
pic.twitter.com/5e5wyuba4u— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 28, 2024
पूर्व सीएम का बयान
मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने एक्स पर लिखा कि मध्य प्रदेश के Katni में दलित महिला और बालक की बेरहमी से पिटाई की घटना दर्शाती है कि दलितों का जीवन मध्य प्रदेश में सुरक्षित नहीं है। उनके भक्षक रक्षक बन रहे हैं। सीएम साहब, दलितों पर होने वाले अत्याचार कब बंद होंगे?
Delhi-NCR में भारी बारिश टेंशन, गुजरात में 26 लोगों की मौत, 18 राज्यों के लिए आज IMD की चेतावनी
वहीं, कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने लिखा कि कटनी जीआरपी ने झार्रा टिकुरिया के 15 वर्षीय बालक दीपराज और उसकी दादी कुसुम वंशकार की बेरहमी से पिटाई की! कानून/संविधान से बड़े पुलिस के छोटे-बड़े नुमाइंदों ने फिर एक दलित परिवार के साथ यह कृत्य किया है! भाजपा ने दलित उत्पीड़न को अपना सबसे बड़ा हथियार बना लिया! मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार भी आदिवासियों और पिछड़ों को मार डालने में कोई कसर नहीं छोड़ती! राजनीतिक हिंसा का यह खेल समाप्त होना चाहिए!
#कटनी जीआरपी ने झर्रा टिकुरिया के 15 साल के बालक दीपराज, उसकी दादी कुसुम वंशकार को बेरहमी से पीटा! कानून/संविधान से बड़े पुलिस के छोटे-बड़े नुमाइंदों ने यह हरकत फिर एक दलित परिवार के साथ की है!@BJP4India ने दलित उत्पीड़न को सबसे बड़ा हथियार बना लिया है! @BJP4MP सत्ता भी… pic.twitter.com/evjOBEMp6h
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) August 28, 2024
दूसरी ओर जीआरपी ने बताया कि घटना वर्ष 2023 की है। वीडियो में दिख रहा शातिर अपराधी दीपक वंशकार का ही पारिवारिक सदस्य है।Deepika Vanshikar पर 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उप पुलिस निरीक्षक रेलवे इस मामले की जांच करेगा।