ED समन केस में केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में अग्रिम जमानत, Excise Scam मामले में जांच एजेंसी के समन पर हाजिर नहीं हुए थे मुख्यमंत्री

Kejriwal granted anticipatory bail in Rouse Avenue Court in ED summon case, Chief Minister did not appear on the summons of investigating agency in Excise Scam case.

नई दिल्ली। दिल्ली Excise Scam मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दे दी। कोर्ट ने उन्हें 15 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दी है। हलांकि मामले में सुनवाई अभी जारी है।

दिल्ली Excise Scam मामले से जुड़ा मामला

ज्ञात हो कि दिल्ली Excise Scam मामले से जुड़ा यह मामला ED की समन को नजरआंदाज करने को लेकर दायर याचिका से जुड़ा है। मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में 15 मार्च को सुनवाई हुई थी और उन्हें कोर्ट में पेश होने के लिए उन्हें 7 मार्च को समन जारी किया गया था। दिल्ली सीएम ने कोर्ट से व्यक्तिगत तौर पर पेशी से छूट मांगी थी। अभी तक केजरीवाल को ED ने 8 समन जारी कर चुकी है। जिसके बाद जांच एजेंसी ने कोर्ट में केजरीवाल के खिलाफ शिकायतें दर्ज करवाईं थी।

Exit mobile version