नई दिल्ली। 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री की हालत (Arvind Kejriwal Health) को लेकर नया खुलासा हुआ हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल के स्वास्थ को लेकर जेल प्रशासन ने नया उपडेट जारी किया हैं।
15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं सीएम
6 दिनों के ईडी के रिमांड के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल को दिल्ली की एक अदालत ने 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जिसके बाद मुख्यमंत्री को तिहाड़ में शिफ्ट किया गया। तिहाड़ में शिफ्ट होने के बाद अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ने और उनका वजन कम होने की खबर सामने आने लगी। जिसके बाद जेल प्रशासन ने उनके स्वास्थ को लेकर बुधवार को अपडेट जारी की है।
Arvind Kejriwal Health अपडेट
Arvind Kejriwal Health अपडेट को लेकर जेल प्रशासन द्वारा जारी उपडेट में बताया गया कि सोमवार को जब अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल पहुंचे तो डॉक्टर्स ने उनका चेकअप किया था तो उनका रिपोर्ट नॉर्मल था। आज फिर जब उनका चेकप किया गया तो मुख्यमंत्री का मेडिकल रिपोर्ट नॉर्मल ही है। प्रशासन ने बताया की जेल में उनका वजन कम नही हुआ हैं। जेल आने से अबतक उनका वजन एक समान ही हैं। वो तब भी 65 किलो के थे और अब भी वो 65 किलो के हैं। तिहाड़ प्रशासन ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर मुख्यमंत्री घर का बना खाना ही खा रहें हैं और स्वास्थ मेडिकल के सारे पैरामीटर्स के हिसाब से उनका स्वास्थ नॉर्मल हैं।
12 दिन में कम हुआ 4.5 किलो वजन
उधर तिहाड़ प्रशासन की ओर से जारी हेल्थ अपडेट पर दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता अतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री को जिस दिन कस्टडी में लिया गया था उस दिन उनका वजन 69.5KG था लेकिन आज केजरीवाल का वजन घटकर 65 KG हो गया हैं।