नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाला मामले की वजह से मार्च महीने से जेल में कैद हैं। बीते दिनों उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं जताई जा रही थीं। और उनके शूगर का लेवल भी हाई हो गया था। इसी से जुड़ा एक अपडेट सामने आया है कि अब अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य एक दम ठीक है। एम्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों से वीडियो कान्फ्रैंसिंग के अलावा जेल के डॉक्टरों ने भी अब केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर परिवार वालों व उनके समर्थकों को परेशान न होने का संदेश दिया है।
आपको बता दें कि जेल में केजरीवाल की कुछ डॉक्टरों के साथ वीडियो कन्फ्रैंसिंग के ज़रिए बात करवाई गई थी। जिसमें मेडिकल बर्ड के सदस्यों के अलावा तिहाड़ जेल के डॉक्टर भी शामिल हुए थे। इसके साथ ही डॉक्टरों ने एक हफ्ते बाद दोबारा जांच के लिए कहा है और उनके स्वास्थ्य की दोबारा समीक्षा की जाएगी। अभी फिल्हाल डॉक्टरों की तरफ से केजरीवाल को दी जाने वाली दवाइयों में कोई बदलाव न करके उन्हें जारी रखने के लिए कहा है।
ये भी पढ़ें : क्या गुलाम हैदर पाकिस्तान से सीमा पार करेगा या भारत आएगा? क्यों सचिन चिंतित हो गया?
पिछले महीने कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका कर दी थी खारिज
पिछले महीने में सीएम अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य में गड़बड़ी के चलते उन्होंने कोर्ट में डॉक्टर से परामर्श लेने के लिए याचिका दायर की थी। तब दैनिक परामर्श लेने वाली केजरीवाल की इस याचिका को खारीज कर दिया था। और फिर केजरीवाल के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अदालत ने तिहाड़ जेल अधिकारियों को एम्स के डॉक्टरों को शामिल करने के साथ एक मेडिकल बोर्ड गठित किया ये पता लगाया जा सके की क्या वाकई में केजरीवाल को टाइप टू का डायबटीज़ है या नहीं। इसके सात ही अदालत ने केजरीवाल को घर का खाना खाने की अनुमति भी दी थी। वहीं डॉक्टरों की तरफ से केजरीवाल को डाइट चार्ट भी फॉलो करने के लिए दिया था।