ED के चौथे समन के पेशी पर केजरीवाल का जवाब , कहा भाजपा मेरी गिरफ़्तारी चाहती है

Kejriwal's letter on appearance in ED 's fourth summons, says BJP wants my arrest

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ED के चौथे समन पर पेश नहीं हुए। अपने पेशी के बजाय उन्होंने ईडी को पत्र लिख अपना जवाब भेजा। प्रवर्तन निदेशालय को लिखे पत्र में उन्होंने आरोप लगाया। उन्होंने कहा  लोकसभा चुनाव से पहले उन्हें समन भेजने का  मकसद बीजेपी की राजनीति है। वो पूछताछ के बहाने उन्हे गिरफ्तार करना चाहती है।चौथी बार 18 जनवरी को पेश होने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री समन भेजा था।

जब अपराध नहीं फिर ED का समन क्यों: पार्टी

मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रवर्तन निदेशालय पर आरोप लगाया। पार्टी ने  कहा, जब केजरीवाल आरोपी नहीं है तो उन्हे समन क्यों भेजा रहा है।  समन भेजने का मकसद उनकी गिरफ़्तारी है। पार्टी ने कहा कि जो भी नेता भ्रष्ट है वो बीजेपी में चले जाते है। उन पर मामले बंद कर दिए जाते है। हमारा कोई नेता भ्रष्टाचार नहीं किया है।  इसलिए हमारा कोई नेता बीजेपी में नहीं जाएगा।

Manipur Violence : हिंसा को लकेर महिलाओं का प्रदर्शन, उग्रवादियों के साथ समझौता रद्द करने की मांग 

बीजेपी पर आरोप

समन को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा। यह ED की नहीं बल्कि बीजेपी की राजनीतिक समन है, जिसके जरिए बीजेपी उनको गिरफ्तार करवाना चाहते है। लोकसभा के चुनाव प्रचार से रोकना चाहती है।

कब कब मिला ED का  समन

Exit mobile version