Land For Job Scam : ED के पहले चार्जशीट में 7 लोग आरोपी, जानिए क्या है पूरा मामला

Land For Job Scam: 7 people accused in ED's first chargesheet, know what is the whole matter

नई दिल्ली। Land For Job Scam मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में ED ने आज चार्जशीट दाखिल किया। ईडी के चार्जशीट में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, मीसा भारती, हिमा यादव, हृदयानंद चौधरी समेत अमित कत्याल का नाम शामिल है। ED ने अपने चार्जशीट में दो फर्मों को भी आरोपी बनाया है। चार्जशीट दाखिल होने के बाद राउज़ ऐवन्यू कोर्ट में मामले में 16 जनवरी को सुनवाई होगी। इस मामले में ईडी की यह पहली चार्जशीट है जबकि सीबीआई 3 चार्जशीट पहले ही फाइल कर चुकी है।

क्या है Land For Job Scam मामला

ज्ञात हो कि यह मामला 2004 से 2009 के बीच का है जब लालू प्रसाद यादव केंद्रीय रेल मंत्री थे। उस दौरान उन्होंने कई परिवार को जमीन हस्तांतरित के बदले रेलवे में नौकरियां दिलवाईं। ये ED के चार्ज शीट में उन पर आरोप है। इससे पहले सीबीआई ने भी उन पर आरोप लगाया है कि जब लालू यादव रेल मंत्री थे तो रेलवे में होने वाली नौकरियां भारतीय रेलवे मानक के अनुरूप नहीं थे।

16 जनवरी को सुनवाई

राउज़ ऐवन्यू कोर्ट 16 जनवरी को चार्जशीट पर संज्ञान लेने पर सुनवाई करेगा. ईडी की Land For Job Scam  मामले में पहली चार्जशीट है जबकि सीबीआई 3 चार्जशीट फाइल कर चुकी है. ईडी ने कोर्ट में बताया कि आरोपी  राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव और ह्रदयानंद चौधरी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें;  तीन दिन के गुजरात दौरे पर प्रधानमंत्री, गांधीनगर में ग्लोबल समिट का करेंगे उद्घाटन

मामले में जांच जारी

मामले में अब कोर्ट 16 जनवरी को चार्जशीट पर संज्ञान लेने पर सुनवाई करेगा। ईडी ने इस मामले पहली चार्जशीट फ़ाइल की जबकि सीबीआई पहले से ही 3 चार्जशीट फाइल कर चुकी है। ईडी ने कोर्ट में बताया कि मामले में जांच अभी भी जारी है, जिसके बाद फिर से सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की जाएगी। फिलहाज जो चार्जशीट दाखिल की गई है वो 4751 पेज की है।

Exit mobile version