Lok Sabha 2024: चुनाव से पहले आरजेडी को बड़ा झटका, JDU छोड़ RJD में शामिल हुई आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद

Lok Sabha 2024

Lok Sabha 2024: पूर्व सांसद व आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को अलविदा कहते हुए जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में शामिल हो गईं. जदयू राज्य मुख्यालय में पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, जिन्हें ललन सिंह के नाम से भी जाना जाता है उन्होंने जदयू में शामिल कराया है. ऐसी अटकलें हैं कि वह लोकसभा चुनाव में जदयू के टिकट पर सिवान से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की उम्मीदवार होंगी.

वरिष्ठ नेता रहें मौजूद

सीट बंटवारे के समझौते के तहत यह सीट अब जदयू के पास आ गयी है. फिलहाल वहां से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की रमा देवी सांसद हैं. इस ज्वाइनिंग समारोह में जेडीयू (Lok Sabha Elections 2024) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, जेडीयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, विजय चौधरी, अशोक चौधरी, लेशी सिंह और विधायक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी भी मौजूद थे. गौरतलब हो कि आज ही एनडीए गठबंधन ने अपनी सीट बंटवारे का ऐलान किया था.

यह भी पढ़े: जल बोर्ड घोटाले में केजरीवाल ने ED के सामने पेश होने से किया इनकार, ईडी का समन अवैध है – AAP

चेतन आनंद ने 12 फरवरी को RJD छोड़ा दामन 

2020 में लवली आनंद राजद के टिकट पर सहरसा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ीं लेकिन हार गईं थी. हालांकि, उनके बेटे चेतन आनंद ने राजद के टिकट पर शिवहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. हालांकि, 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट के दौरान चेतन आनंद ने राजद छोड़ दिया और जदयू में शामिल हो गए थे. इससे अटकलें तेज हो गईं कि आनंद मोहन का पूरा परिवार भी जदयू में चला जाएगा. हालांकि, यह चर्चाएं पहले से ही चल रही थीं.

यह भी पढ़े: राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने अपने पद से दिया इस्तीफा, लोकसभा चुनाव लड़ने की है संभावना

Exit mobile version