Lok Sabha 2024: प्रधानमंत्री मोदी ने लेफ्ट और कांग्रेस को घेरा, केरल में राजनीतिक हत्याओं में वृद्धि” ?

Loksabha 2024:पीएम मोदी ने अलाथुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों की खुशी और उत्साह बताते हैं कि नया साल एक नई शुरुआत लेकर आया है। नया साल केरल की प्रगति का है। केरल में राजनीति का यह पहला वर्ष है।

प्रधानमंत्री केरल में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल में लोकसभा चुनाव प्रचार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने केरल के त्रिशूर में अलाथुर में एक जनसभा को संबोधित किया। जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि केरल की राजनीति में नया साल शुरू होगा। त्रिशूर के बाद प्रधानमंत्री मोदी तिरुवनंतपुरम में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

lok sabha 2024

पीएम मोदी ने अलाथुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों की खुशी और उत्साह बताते हैं कि नया साल एक नई शुरुआत लेकर आया है। Lok Sabha 2024 नया साल केरल की प्रगति का है। केरल में राजनीति का यह पहला वर्ष है। आज केरल ने कहा, “फिर एक बार, मोदी सरकार।”‘

“कांग्रेस ने एक कमजोर देश की छवि बनाई”

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, ‘कांग्रेस ने दुनिया के सामने भारत को कमजोर देश की तरह पेश किया, लेकिन हमने भारत को मजबूत बनाया है.’ भारत का आगामी चुनाव उसके सुनिश्चित भविष्य के लिए हो रहा है। LDF और UDF केरल की स्थिति को बदतर कर रहे हैं।

इन पार्टियों ने केरल के विकास को बाधित करने के लिए केंद्र सरकार से मिले धन का गलत इस्तेमाल किया। आज केरल में राजनीतिक हत्याओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कॉलेज कैंपस सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों का घर हैं, जो सरकार का भी संरक्षण पाते हैं।’

प्रधानमंत्री ने कहा, “LDF और UDF से सावधान रहें। कांग्रेस केरल में लेफ्ट को आतंकी बताती है, लेकिन दिल्ली में कांग्रेस और ये ‘आतंकी’ मिलकर खाते और चुनाव की रणनीति बनाते हैं।’

भाजपा पत्र, भारत के विकास का संकल्प पत्र 

प्रधानमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से केरल में 73 लाख से अधिक लोगों ने लाभ लिया है। भाजपा ने अब घोषणा की है कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क चिकित्सा मिलेगी। PM मोदी ने कहा कि भाजपा ने Lok Sabha 2024 केरल नववर्ष विषु के अवसर पर अपना संकल्प पत्र जारी किया। भारत के विकास का लक्ष्य यह संकल्प पत्र है।

CM Yogi Press Conference : संकल्प पत्र को लेकर योगी ने बताई ये खास बातें

केरल को विकसित करने के लिए हम लगातार काम करेंगे। हमारा लक्ष्य है कि अगले पांच वर्षों में केरल की विरासत दुनिया भर में प्रसिद्ध हो। हम सुनिश्चित करेंगे कि केरल में बेहतर कनेक्टिविटी, इंफ्रास्ट्रक्चर और हाइवे बनाए जाएंगे। वंदे भारत ट्रेनों का नेटवर्क भी केरल में बेहतर होगा।

Exit mobile version