Lok Sabha 2024: भाजपा ने कल यानी की 2 मार्च की रात को 195 लोकसभा सीटों (Lok Sabha 2024) पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जिसमें यूपी 51 सीटें शामिल है जहां भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है. इस लिस्ट में भाजपा के कुछ दिग्गज लोगों के नाम शामिल है. यूपी लोकलभा की ऐसी 23 सीटें है जहां सपा और भाजपा दोनों दलों ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं.
लखनऊ में राजनाथ और रविदास का मुकाबला
बसपा ने पहले राम प्रसाद चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन इस बार उनको सपा से टिकट मिला है. लखनऊ में बीजेपी प्रत्याशी राजनाथ सिंह और सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा के बीच मुकाबला होगा. मोहनलालगंज में भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर का सामना सपा के आरके चौधरी से होगा. सपा अब तक 31 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.
यह भी पढ़े: पहली बार बॉलीवुड के तीनों खान ने एक साथ किया डांस, प्री वेडिंग फंक्शन में लगाए चार-चॉद
इनमें संभल सीट से प्रत्याशी शफीकुर्रहमान बर्क का निधन हो चुका है और वाराणसी सीट गठबंधन के तहत कांग्रेस के खाते में जाने के कारण सपा ने वहां से अपने प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह पटेल को हटा दिया है. नतीजतन आधिकारिक तौर पर सपा 29 प्रत्याशियों के साथ मैदान में रह गयी है. इनमें से शनिवार को बीजेपी ने भी 23 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारकर सियासी रणभूमि पूरी तरह साफ कर दी है कि कौन कहां से किसका मुकाबला करेगा.
23 सीटों पर होगी कड़ी टक्कर
कैराना, मुजफ्फरनगर, एटा, आंवला, शाहजहांपुर सुरक्षित, खीरी, दौराला, हरदोई सुरक्षित, मिश्रिख सुरक्षित, उन्नाव, मोहनलालगंज, लखनऊ, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, अकबरपुर, बांदा, फैजाबाद, अंबेडकर नगर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर और चंदौली सुरक्षित हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में मुजफ्फरनगर में बीजेपी के डॉ. संजीव बालियान का मुकाबला आरएलडी के अजित सिंह से हुआ था.
यह भी पढ़े: लगातार चौथी बार गौतमबुद्ध नगर से महेश शर्मा को भाजपा ने दिया टिकट, क्या हैं चुनावी खेल?
इस बार रालोद में अजित सिंह के एनडीए में शामिल होने से पार्टी प्रमुख जयंत चौधरी डॉ. संजीव बालियान के लिए प्रचार करते नजर आएंगे. इस बीच, बालियान सपा के हरेंद्र मलिक के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.