Lok Sabha Election 2024: अमित शाह से मुलाकात के बाद धनंजय सिंह की पत्नि श्रीकला रेड्डी का बड़ा ऐलान, शेयर किया पोस्ट

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया था। अब उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी ने केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह से मुलाकात की है। उन्होंने अमित शाह से मुलाकात की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की। श्रीकला रेड्डी ने अमित शाह से अपनी मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया।

श्रीकला रेड्डी की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद पूर्वांचल के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। शुरुआत में बसपा ने श्रीकला रेड्डी को जौनपुर सीट से टिकट दिया था, लेकिन बाद में टिकट रद्द कर दिया। उनकी जगह बसपा ने इस सीट से अपने मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव को मैदान में उतारा है। जौनपुर से टिकट वापस लेने के बसपा के फैसले के बाद श्रीकला रेड्डी ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया है।

श्रीकला रेड्डी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा

उन्होंने पोस्ट में लिखा कि “मेरे जौनपुर परिवार को सादर प्रणाम! आपका साथ और विश्वास हमारी ताकत है..आपके रहते दुनिया का कोई व्यक्ति मेरे आत्मबल को तोड़ नहीं सकता…आपके आशीर्वाद की वजह से ही मैं जिला पंचायत अध्यक्ष हूं..जिसका निर्वाह बड़ी ही निष्ठा और ईमानदारी से कर रही हूं और करती रहूंगी…अंतिम सांस तक आपके अधिकार और न्याय की लड़ाई लड़ना हमारा धर्म है। आपका आदेश ही हमारे लिए सब कुछ है…सत्ता, सरकारें और पार्टियां हम (जनता) से हैं, हम उनसे नहीं…जेठ दुपहरिया हो या आधी रात, चुनावी हार–जीत, लड़ने– न लड़ने और तमाम अच्छे–बुरे प्रसंगों से परे हम हमेशा आपके साथ खड़े मिलेंगे।”

यह भी पढ़े: प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को किया गिरफ्तार, सचिव के नौकर के घर रेड में मिला था नोटों का ढ़ेर

इस मामले पर धनंजय सिंह ने कहा

इस बीच श्रीकला रेड्डी के पति और पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए इसे गलत बताया है। उन्होंने अपनी पत्नी के लिए चिंता व्यक्त की, जो उनके लिए आश्चर्य की बात नहीं है, लेकिन उनके लिए परेशान करने वाली बात है। बता दें कि जौनपुर लोकसभा सीट (Lok Sabha Election 2024) पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है और इस सीट पर बीजेपी ने कृपाशंकर को जबकि सपा ने बाबू सिंह कुशवाहा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

Exit mobile version