Lok Sabha Election 2024: शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने आदर्श आचार संहिता की जमकर आलोचना की। सभास्थल के बाहर पार्टी सदस्यों ने लोगों को पैसे बांटे।
इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश राय ने चायल एसडीएम को जांच करने के बाद मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। पार्टी प्रत्याशी ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।
शुक्रवार को बीएसपी नेता आकाश आनंद ने मूरतगंज क्षेत्र के चंदवारी चौराहे के निकट एक बाग में चुनावी सभा को संबोधित किया। सभा के बाद, पार्टी के नेताओं ने खुलेआम लोगों को पैसे बांटे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गया है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि बसपा के पदाधिकारियों ने आम जनता को पैसे बाँट रहे हैं। पैसे बाँटने वाले अधिकारियों ने बसपा की नीली पट्टी गर्दन में रखी है। पैसे पाने वाला व्यक्ति उसे गिनाकर अपने समर्थकों को भी पैसे देता दिखाई देता है।
#ViralVideo: Netaji is openly distributing money. The video is being told of #Kaushambi.
BSP leader Akash Anand had come here to address a public meeting. Before this, money was distributed to increase the crowd.#Election2024#LokasabhaElection2024@priyarajputlive Report pic.twitter.com/eHWWCtpPIk
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) April 27, 2024
बसपा विपक्ष ने जारी किया वीडियो
Lok Sabha Election 2024: दूसरे फेज के चुनाव से भाजपा क्या परेशान है भाजपा? अखिलेश ने ऐसा क्यों कहा?
विपक्षी दल ने इसका वीडियो वायरल होते ही एक्स पर टैग लगाकर भारत निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन को मामले में कार्रवाई की मांग की। राजनीतिक गलियारों में कहा जाता है कि सभा में पैसे से भीड़ इकट्ठा की गई थी। आकाश आनंद सुनने वालों को ही रुपया मिल रहा था।
प्रशासन के जांच के आदेश
मामले में डीईओ राजेश कुमार राय ने कहा कि धन वितरण का मामला उनके पास था। परीक्षण के लिए उपजिलाधिकारी चायल योगेश कुमार गौड़ को आदेश दिया गया है। जांच के बाद रिपोर्ट का विश्लेषण किया जाएगा। बीएसपी प्रत्याशी शुभ नारायण गौतम का कहना है कि जनसभा में पैसे बांटे जाने से उनका कोई लेना देना नहीं है। उन्हें इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। उन्हें इससे अधिक कुछ नहीं कहना है।