Lok Sabha Election 2024 : BSP सांसद का बड़ा दावा फिर एक बार बनाए गए हैं पार्टी से चुनावी उम्मीदवार

बसपा न फिर बदला अपना उम्मीदवार धनंजय सिंह की पत्नी का टिकट काट श्याम सिंह यादव को बनाया अपना अगला चुनावी कैंडिडेट

Lok Sabha Election 2024, Mayawati, BSP

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का प्रचार प्रसार समाप्त हो चुका है और इसी बीच बीएसपी के एक सांसद ने दावा करते हुए ये कहा कि उन्हें दौबारा से बीएसपी (BSP) उम्मीदवार बनाया गया है। आपको बता दें की बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने कहा कि मायावती का उन्हें देर रात कॉल आया था और उन्होंने कहा कि, पार्टी की ओर से आपको दौबारा उम्मीदवार के रूप में खड़ा किया जा रहा है।

और इस तरफ क ताजुब की बात ये है कि ये सीट वही है जिस पर पहले बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी को टिकट दिया गया था और अब जौनपुर की इस सीट से उम्मीदवारों में फेर बदल कर बसपा (BSP) ने श्याम सिंह यादव को अपना उम्मीदवार बना दिया है। बसपा ने उत्तर प्रदेश की जौनपुर सीट से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी का टिकट काटकर पार्टी के एक दूसरे सदस्य श्याम सिंह यादव को यह टिकट दैकर उन्हें अपना चुनावी उम्मीदवार बनाया है आज नामांकन के आखिरी दिन श्याम सिंह यादव अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री योगी ने उन्नाव, हरदोई और शाहजहांपुर में चुनावी जनसभाएं

बेहद खुश हैं श्याम सिंह यादव

ऐन मौके पर उत्तर प्रदेश की जौनपुर सीट से उम्मीदवार बनाए जाने पर श्याम सिंह यादव काफी खुश हैं इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उनको देर रात पार्टी सूप्रीमो मायावती का कॉल आया था उसी वक्त उन्होंन कह दिया कि आपको बसपा की ओर से उम्मीदवार बनाया जा रहा है। इसको लेकर अत्यंत खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि “मैं बहुत सौभाग्यशाली हूँ कि रात 1 बजे मुझे बहन जी का फेन आया और अपने आशीर्वाद से नवाजा और कहा कि आपको फिर से जौनपुर संसदीय क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार बना रही हूं, अपने कागज़ वगैरह तैयार कर लो मैं तो आज कहीं बाहर के लिए निकलने वाला था यो तो संयोग है कि उनका फोन आ गया रात को, मेरे सब पेपर वगैरह तैयार हैं।“

Exit mobile version