Lok Sabha Election 2024 : रॉबर्ट वाड्रा को लेकर बीजेपी ने राहुल को घेरा, कहा ‘जीजा का प्लान फ्लॉप करने की थी तैयारी’

Amethi lok Sabha Election : रॉबर्ट वाड्रा अमेठी से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया गया। इसको लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर उठाए सवाल

Lok Sabha Election 2024, Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi, Congress

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनावों का दौर चल रहा है और ऐसा माना जा रहा है कि साल 2024 में लोकसभा के इस चुनावी दंगल में इस बार कुछ खास होने वाला है। जैसाकि आप सभी जानते हैं कि कल ही यानी 3 मई शुक्रवार को नामांकन के आखिरी दिन ही कांग्रेस पार्टी की ओर से रायबरेली और अमेठी की सीट पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया। ऐसे में अमेठी सीट पर चुनावी प्रत्याशी के ऐलान के बाद तो सियासत गर्माई हुई नज़र आ रही है और इसको लेकर बीजेपी की ओर से लगातार राहुल गांधी को लपेटा जा रहा है।

कांग्रेस पार्टी ने अमेठी सीट से किशोरी लाल शर्मा को चुनाव लड़ने के लिए खड़ा किया है और इसी को लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी पर करारा वार करते हुए कहा कि, राहुल के ‘खेमे’ ने बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और जीजा रॉबर्ट वाड्रा को पार्टी में हाशिए पर धकेल दिया है बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि ‘राहुल गांधी खेमे ने अमेठी सीट के लिए रॉबर्ट वाड्रा की अनदेखी की, जबकि वाड्रा कह रहे थे कि वह शहर में पॉपुलर है।

 ये भी पढ़ें : YouTuber एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें, ED ने मनी लांड्रिंग के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

जल्द ही बगावत कर सकती हैं प्रियंका गांधी – अमित मालवीय

कांग्रेस की तरफ करारा प्रहार करते हुए अमित मालवीय ने कांग्रेस की अमेठी सीट से राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा की जगह किशोरी लाल शर्मा को खड़े करने को लेकर अपने एक्स पोस्ट के ज़रिए ये दावा किया कि जल्द ही प्रियंका गांधी अपने पति को लेकर कांग्रेस के खिलाफ बगावत कर सकती हैं। उन्होंने लिखा कि, “रॉबर्ट वाड्रा के लिए कुछ समय निकालें, जिन्हें लेकर अमेठी में अपार लोकप्रियता का दावा करने के बावजूद इस सीट के लिए नज़रअंदाज़ कर दिया गया..ये साफ तौर पर दिखाता है कि राहुल गांधी खेमा व्यवस्थित रूप से कांग्रेस में प्रियंका वाड्रा और उनके पति दोनों को हाशिये पर धकेल रहा है। अब देखना है कि कितनी जल्दी बहन बगावत करती हैं।“

 

राजनीति में आने की चाह रखते हैं वाड्रा

कुछ समय पहले से ही कांग्रेस पार्टी की अमेठी सीट पर उम्मीदवार के नाम पर काफी सस्पेंस बना हुआ था लेकिन अब अमेठी और रायबरेली दोनों ही सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है लेकिन इससे पहले रॉबर्ट वाड्रा ने दावा करते हुए कहा था कि, “जहां तक सक्रिय राजनीति में मेरी भूमिका का सवाल है, जब-जब मैंने लोगों के लिए काम किया है तो उन्होंने तब-तब मुझे हमेशा मजबूत किया है ।“

इसी के साथ आगे उन्होंने कहा कि, “ देश चाहता है कि मैं सक्रिय राजनीति में रहूं। अगर कांग्रेस पार्टी को लगेगा कि मैं बदलाव ला सकता हूं तो मैं सक्रिय राजनीति में आऊंगा। यह ज़रूरी नहीं है कि मैं अमेठई से चुनाव सडूंगा, मैं मुरादाबाद और हरियाणा से भी चुनाव लड़ सकता हूं।“

Exit mobile version