Lok Sabha Election 2024: जम्मू कश्मीर के लिए पीएम मोदी की तरफ से खुशखबरी, सामने आया बड़ा ऐलान

Lok Sabha Election 2024

xr:d:DAF5vy25moI:791,j:2176789147567719451,t:24041210

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के उधमपुर में अपनी रैली के दौरान जनसभा को संबोधित किया जिसमें उन्होंने कुछ बड़े ऐलानों के साथ जनता के अंदर उम्मीद की एक किरण को जगाते हुए विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर को जल्द ही एक पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा।

आज यानी 12 अप्रैल शुक्रवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर के उधमपुर में अपनी रैली करने पहुंचे जहां पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में भारी भरकम लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा और इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जल्द ही जम्मू कश्मीर को भी पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा और वो भी एक पूर्ण राज्य कहा जाएगा।

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा

आज जम्मू कश्मीर के उधमपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे, जहां उन्होंने जम्मू कश्मीर की आवाम के लिए एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि, “वो समय दूर नहीं जब जम्मू कश्मीर में भी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) होंगे और जम्मू कश्मीर भी एक स्वतंत्र राज्य कहा जाएगा।

जम्मू कश्मीर को अपना राज्य का दर्जा मिलेगा और आप अपने सपनों को विधायकों और मंत्रियों के साथ साझा कर सकेंगे”। जैसाकि आप सभी जानते हैं कि जम्मू कश्मीर को साल 2019 में एक केंद्रशासित प्रदेश का दर्जा दिया गया था जिसके बाद इस राज्य में लागू की गई धारा 370 को हटा दिया गया था।

मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

उधमपुर की इस विशेष जनसभा में नरेंद्र मोदी ने अपने प्रसिद्ध विरोधी दल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘कांग्रेस और INDI गठबंधन को देश के ज्यादातर लोगों की कोई परवाह नहीं है। इन्हें लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने में मजा आता है, इसी के साथ मोदी ने यह भी कहा कि इन चुनावों का मकसद सिर्फ एक सही सांसद को चुनना नहीं है बल्कि एक अच्छी और मजबूत सरकार की स्थापना करना है।

लोकसभा चुनावों के इस सियासी संग्राम में बीजेपी पूरी तरह से जनता की तरफ अपनी ज़ोर आजमाईश करने में लगी हुई है तो वहीं कांग्रेस भी अपने राजनीतिक हतकंडे अपनाती हुई नज़र आ रही है।

जो वादे किए थे वो निभाकर दिखाए”- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि अब से दस साल पहले इसी तरह मैंने जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि आप सभी मुझ पर भरोसा करें, और आप सभी से वादा किया था कि मैं सभी की भावनाओं को समझूंगा आपकी समस्याओं का समाधान करूंगा, पांच सालों तक सभी गरीब और बेसहारा लोगों को मुफ्त राशन मिलेगा, और आप देख ही सकते हैं कि जम्मू कश्मीर के लोगों को अयुष्मान चिकित्सा बीमा कवर मिल रहा है।

यह भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024: पहली जनसभा, 30 मिनट का भाषण, सपा-कांग्रेस पर जमकर बरसे आकाश आंनद

जम्मू कश्मीर में कब होगी वोटिंग?

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर की सभी लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे जिनमें 19 और 26 अप्रैल के बाद 7,13 और 20 मई को वोट डाले जाएंगे। वही ये लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से देश भर में शुरु हो जाएंगे जिनके नतीजे 4 जून को आएंगे।

Exit mobile version