Lok Sabha Election 2024 : अमेठी में कांग्रेस के दफ्तर के बाहर हुआ ज़बरदस्त हंगामा

उत्तर प्रदेश के अमेठी में कांग्रेस के कार्यालय के बाहर हुई गुंडागर्दी के चलते सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी को घेरा

Lok Sabha Election 2024, Congress, Amethi

Lok Sabha Election 2024 : इस वक्त पूरे देश में लोकसभा चुनावों को लेकर ज़बरदस्त अफरा तफरी दिखाई दे रही है जिसको लेकर हर राजनीतिक दल सक्रिय दिखाई दे रहा है। और ऐसे में उत्तर प्रदेश के अमेठी से एक बड़ी खबर सामने आई है। देर रात को अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर एक तबाही का मंज़र देखने को मिला जब देर रात को उत्तर प्रदेश के अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर एक हमला हुआ।

इसके साथ ही बताया जा रहा है कि ये हमला पुलिस के सामने हुआ जब कार्यालय के बाहर पहले तो कई लोगों को पीटा गया और फिर दर्जनों गाड़ियों के शीशे तोड़ फोड़ कर माहौल को एक दम खराब कर दिया गया। ये घटना अमेठी के गैरीगंज क्षेत्र की है इस घटना के बाद तुरंत कांग्रेस ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी और तहकिकात के लिए कहा गया।

ये भी पढ़ें : BSP सांसद का बड़ा दावा फिर एक बार बनाए गए हैं पार्टी से चुनावी उम्मीदवार

सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा को घेरा

उत्तर प्रदेश के अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर लोगों के साथ मारपीट और दर्जनों गाड़ियों में तोड़ फोड़ की खतरनाक घटना के बाद कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इस मामले को लेकर एक्स पर वीडियो पास्ट के ज़रिए बीजेपी पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने भाजपा को घेरते हुए पुलिस पर मार्गदर्शक बने रहकर तमाशा देखने का आरोप लगाया है। इसी के साथ कांग्रेस का ये भी आरोप है कि दफ्तर के बाहर खड़ी दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। सभी हमलावर नशे में पूरी तरह धुत थे।

वहीं सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भाजपाई गुंडागर्दी करते रहे और मौके पर मौजुदा पुलिस मूकदर्शक बनी रही अगर इसको लेकर तुरंत ही पुलिस की ओर से कार्यवाही की गई होती तो ये बड़ी घटना घटने से रोकी जा सकती थी। इसके आगे उन्होंने कहा कि इस समय भाजपाईयों की नींद उड़ गई है इसी वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया।

Exit mobile version