Lok Sabha Election 2024 : वाराणासी में कई उम्मीद्वारों के नामांकन पत्र हुए खारिज सिर्फ मोदी समेत मैदान में हैं ये नेता

लोकसभा चुनावों के इस सियासी दंगल के बीच वाराणासी सीट पर कई उम्मीद्वारों के नामांकन पत्रों को न मंजूर करार दे दिया गया है।

Varansi, PM Modi, Lok Sabha Election 2024, Shyam Rangeela

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के चार चरणों का मतदान समाप्त हो गया है। और अब आने वाले चरण यानी पांचवे चरण पर स भी की नजरें टिकी हुई हैं। वहीं वाराणासी को लेकर एक बड़ी खबर के मुताबिक कई प्रत्याशियों के नामांकन को रद्द कर दिया गया है। आपको बता दें कि वाराणासी सीट पर कुल 41 प्रत्याशियों के नामांकन में से आठ ही वैझझ पाए गए हैं। सके अलावा 33 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र को अवैध घोषित किया गया है।

इसके अलावा (Lok Sabha Election 2024) जिन प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया है उनमें बीजेपी से नरेंद्र मोदी, कांग्रेस से अजय राय, बहुजन समाज पार्टी से अतहर जमाल लारी, अपना दल से गगन प्रकाश, राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति पार्टी से पारसनाथ केसरी, युग तुलसी पार्टी से कोली शेट्टी शिवकुमार के साथ दिनोश कुमार यादव का नाम भी शामिल है।

ये भी पढ़ें : “इंडिया गठबंधन का नाम भी मेरे द्वारा ही रखा गया था..” पांचवे चरण की वोटिंग से पहले ममता बनर्जी के बदले सुर

कॉमेडियन श्याम रंगीला के पत्र को भई दी गई नामंजूरी

वाराणसी में जिन उम्मीद्वारों के नामांकन पत्र को अवैध घोषित किया गया है उनमें कॉमेडियन श्याम रंगीला का नाम भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक श्याम के पत्र के रद्द होने का कारण शपथपत्र न देना बताया जा रहा है। वहीं आपको बता दें कि वाराणसी में एक जून को मतदान होना है।

Exit mobile version