Lok Sabha Election 2024 : चुनावों के बीच हुई पाकिस्तान की एंट्री, योगी ने किया करारा प्रहार..

Lok Sabha Election 2024, UP, Amroha

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election 2024) का बिगुल बज चुका है और अब तो चुनावों में पाकिस्तान की भी एंट्री हो गई है। आज यूपी के सीएम योगी आदित्याथ अमरोहा में चुनावी प्रतार के लिए पहुंचे जहां पर उन्होंने काफी दमदार भाषण दिया।

पने इस भाषण में उन्होंने भूखमरी का ज़िक्र करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ काफी तीखे बोल बोल दिए और अपने भाषण में उन्होंने उद्हरण देते हुए बताया कि एक और बदहाल पाकिस्तान है तो दूसरी ओर हम खड़े हैं सके संदर्भ में उन्होंने बीजेपी सरकार की राशन योजना का ज़िक्र किया और कहा कि बदहाल पाकिस्तान के सामने हम हैं जो लगातार चार सालों से 80 करोड़ की जनसंख्या को मुफ्त में राशन देने का काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : आज यूपी समेत इन राज्यों में है चुनाव, जानिए किन राज्य़ों में कितनी सीटों पर होगा मतदान ?

10 वर्षों में बीजेपी की बदली तस्वीर – सीएम योगी

सीएम योगी ने अमरोहा में अपना भाषण देते वक्त कहा कि कितने आश्चर्य की बात है कि पिछले 10 सालों में मोदी सरकार ने देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए ही देश की तस्वीर को एक दम बदल दिया है। आप देक सकते हैं कि किस तरचह से इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हुआ है, कई योजनाएं गरीबों के कल्याण के लिए शुरु की गई हैं,और तो और पिछले पांच सालों से 80 करोड़ कू जनसंख्या वाले देश में सभी गरीब और ज़रूरतमंद लोगों को मुफ्त राशन पहुंचाने का काम किया जा रहा है।

इस दौरान सीएम योगी ने पाकिस्तान का उदारहण देते हुए कहा कि पाकिस्तान जैसे देश की आबादी 23 से 24 करोड़ है और आज वहां का जन दाने दाने के लिए तरस रहा है और भूख के लाले पड़ रहे हैं और वहीं भारत की तरफ देखा जाए तो यहां पर मुफ्त राशन का बंदोबस्त है।

 

 

Exit mobile version