Lok Sabha Election 2024 : आज देशभर में लोकसभा चुनावों के सिलसिले की बेहतरीन शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ जम्मू-कश्मीर (J&K) की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने भी अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि 2019 से जम्म् कश्मीर को एक खुली जेल के रूप में बदल दिया गया है। हमारा ये मेनिफेस्टो विकास के आधार पर बनाया गया है।
अपने पूर्ण जज़्बे के साथ महबूबा मुफ्ती की ओर से कहा गया है कि हमारा घोषणा पत्र विकास के मुद्दों पर आधारित है जिसके तहत लोगों को अपनी तमाम समस्याओं को साझा करने का मौका दिया जाएगा। हामारा मकसद है कि लोगों की समस्याओं को संसद में सामने रखना और हमारा यही मिशन है कि लोगों को हर तरीके से मदद दी जाए।
ये भी पढ़ें : सपा की ऐसी मजबूरी जिससे कट सकता है अफजाल का टिकट, अखिलेश कि चिंता बढ़ी..
PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने 18 अप्रैल 2024 की तारीख को ही जम्मू कश्मीर (J&K) की अनंतनाग सीट से चुनावी मैदान में खड़े होने के लिए अपना नामांकन भरा था लोकसभा चुनावों पर केंद्रित करते हुए महबूबा मुफ्ती ने घोषणा पत्र में विकास के मुद्दे पर मुख्य रूप से गौर दिया है और देखा जाए तो महबूबा मुफ्ती की पार्टी का ये घोषणापत्र अब तक के सबसे छोटे घोषणा पत्र में से एक है। जिसमें उन्होंने ज्यादा कुछ न कहते हुए बस विकास के मुद्दे के माध्यम से ही जनता को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश की गई है। मतदान की निर्धारित तिथियों के मुताबिक चुनाव के तीसरे चरण में ही 7 मई की तारीख को ही जम्मू कश्मीर में वोट डाले जाएंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने महबूबा ने जनता से की ये अपील
पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने घोषणापत्र को जनता को प्रभावित करने के लिए विकास के मुद्दों के साथ केंद्रीकृत किया और सभी से अपील करते हुए कहा कि मैं आप सभी से अपील करती हूं कि, हमें चुनावों का बहिष्कार नहीं करना चाहिए । कुछ लोग बहिष्कार करने की कोशिश कर रहे हैं जिनका पर्दाफ़ाश होना चाहिए। आप उन उम्मीद्वारों को वोट दें जो आपकी आवाज़ उठाएं जो आपके लिए जेल गया हो।