Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी ने योगी का पकड़ा हाथ, वीडियो हुआ वायरल, चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे पीलीभीत

Lok Sabha Election 2024

xr:d:DAGBRFBSwh0:20,j:2862461901494584508,t:24040914

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध अक्सर विभिन्न अवसरों पर देखे जाते हैं, जिनमें से कई उदाहरण तस्वीरों और वीडियो में कैद होते हैं। मंगलवार को पीली भीटी में एक रैली के दौरान सौहार्द (Lok Sabha Election 2024) का ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जो वायरल हो गया।

पीएम मोदी ने पकड़ा योगी का हाथ

वीडियो में जैसे ही सीएम योगी अपना भाषण देने के लिए मंच की ओर बढ़ते हैं, पीएम मोदी उनका हाथ पकड़ते हैं, हल्की सी मुस्कान देते हैं और आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन करते हैं। सीएम योगी पूरे सम्मान के साथ उनकी बात का पालन करते हुए उनकी बात पर सहमति जताते हुए मंच की ओर बढ़ते हैं।

प्रचार के लिए पीलीभीत गए थे पीएम

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को भाजपा उम्मीदवार जितिन प्रसाद के समर्थन में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने के लिए पीली भीटी का दौरा किया। सीएम योगी के अलावा उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी और अन्य नेता भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े:Lok Sabha Election 2024: आजम खान की सियासत पर लगा दाग, इस बार रामपुर सीट पर होगा किसका राज?

जब सीएम योगी को सभा को संबोधित करने के लिए बुलाया गया तो उन्होंने सामने से हटने के बजाय कुर्सी को एक तरफ धकेलकर पीछे से जाने का प्रयास किया। यह देख पीएम मोदी ने उनका हाथ पकड़कर उन्हें सामने से जाने का सुझाव दिया।

काफी वायरल हो रहा वीडियो

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सीएम योगी का हाथ पकड़कर उन्हें आगे बढ़ने का संकेत देने वाले दस सेकंड के वीडियो ने काफी ध्यान आकर्षित किया, इसे बार-बार साझा किया गया और कुछ ही समय बाद वायरल हो गया। ऐसा माना जाता है कि उम्र में बड़े या ऊंचे पद पर बैठे किसी व्यक्ति का उनसे आगे निकलना उचित नहीं है।

ऐसे व्यक्ति के आगे चलना अपमानजनक या अहंकारी माना जाता है। सीएम योगी भी नहीं चाहते थे कि पीएम मोदी उनसे आगे निकल जाएं. हालांकि, जब खुद पीएम मोदी ने इसका सुझाव दिया तो उन्होंने सम्मानपूर्वक इसका पालन किया और वहां से चले गए। यह घटना अब चर्चा में है।

Exit mobile version