Lok Sabha Election 2024: सपा ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, 7 प्रत्याशी के नामों का किया ऐलान

Lok Sabha Election 2024

xr:d:DAGBRFBSwh0:53,j:6719795282713181007,t:24041212

Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है, जिसमें सात और दावेदारों की घोषणा की गई है। पार्टी ने श्रावस्ती लोकसभा सीट से उनकी जगह बसपा के पूर्व सांसद राम श्रीरोमणि वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसी तरह सलेमपुर से राम शंकर राजभर, जौनपुर से बाबू सिंह कुशवाहा और मछलीशहर से प्रिया सरोज को उम्मीदवार बनाया गया है।

Exit mobile version