Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस की आज स्पेशल मीटिंग, अमेठी और रायबरेली के संबंध में आ सकता है फैसला  

Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi, Congress

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 का दूसरा चरण समप्त हो चुका है। और आज यानी 27 अप्रैल 2024 को कांग्रेस पार्टी की तरफ से आई जानकारी के मुताबिक आज पार्टी की अहम बैठक होने वाली है। क्योंकि पार्टी की ओर से अभी तक रायबरेली और अमेठी इन दो सीटों पर किसी भी उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया गया।

(Lok Sabha Election 2024) ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी की ओर से इन दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा भी आज हो ही जाएगी। आज शाम को कांग्रेस की केंद्रीय समिति की बैठक है जिसके मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि आज के अंतिम निर्णय में रायबरेली से प्रियंका गांधी और अमेठी से राहुल को चुनावी मैदान में खड़ा किया जाएगा…

रायबरेली-अमेठी सीट पर होगा ऐलान

आज कांग्रेस की CEC यानी कांग्रेस केंद्रीय समिति की बैठक है जिसको लेकर कहा जा रहा है कि आज शनिवार के दिन ही कांग्रेस बची हुई दो सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी। हालांकि कांग्रेस अपनी ओर से भी तक 317 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है लेकिन दो सीटों पर नामों का ऐलान किया जाना अभी भी बाकी है। अब देखना होगा की आज पार्टी का फैसला क्या रहता है और दोनों सीटों पर किसके नाम की मुहर लगाई जाएगी।

ये भी पढ़ें : सबसे बड़े चेस मैच को कैसे जीती पंजाब, कैसे प्रीति को मिली ख़ुशी?

आपको बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस बार अपने फैसले में रायबरेली से चुनाव लड़ने के लिए बिल्कुल मना कर दिया था। जबकि बात की जाए राहुल गांधी की तो वे साल 2004 से लेकर 2019 तक अमेठी से ही लोकसभा सदस्य रहे। क्योंकि 2019 में उन्हें स्मृति इरानी के सामने बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। देखा जाए तो ज़्यादातर राहुल के समर्थक अमेठी की ओर से उन्हें ही उम्मीदवार बना देने की लगातार मांग कर रहे हैं अब देखना ये है कि कांग्रेस केंद्रीय समिति की बैठक में क्या रूझान निकलकर सामने आता है। सभी को इसका बेसब्री से इंतज़ार है।

Exit mobile version