Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा के चुनाव हो रहे हैं और चारों चरणों की वोटिंग पूरी हो चुकी है। सभी दल अब तीन चरणों के लिए तैयार हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के आजमगढ़ में चुनावी रैली में भाषण दिया। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा और CAA, कश्मीर, और हिंदू-मुस्लिम मुद्दों पर कांग्रेस को खास रूप से आक्रमण किया।
‘भाजपा युवाओं के सपनों को समझती है..’- मोदी
जौनपुर में पहुंचने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस के लोग आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य की चिंता नहीं करते हैं। भाजपा युवाओं के सपनों को समझती है। हमने सामान्य घर के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया है। हमारी सरकार हर जिले में मेडिकल कॉलेज बना रही है। हम IIT, IIM, और aims के रिकॉर्ड संख्या में बढ़ोतरी कर रहे हैं, जिससे युवाओं को फायदा मिल रहा है।”
इसके साथ ही मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर कड़ा निशाना साधा और उन्हें तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। उसके अतिरिक्त, पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा, “कांग्रेस के शहजादे ने राम मंदिर को गाली देने का मिशन चला रखा है।”
CAA को लेकर मोदी ने कही ये बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने विपक्ष को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), कश्मीर, और हिंदू-मुस्लिम मुद्दों पर जमकर घेरा। पीएम मोदी ने उसके साथ ही यह भी कहा कि जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है। हम जहां भी जाते हैं, एक ही नारा गूंज रहा है… फिर एक बार, मोदी सरकार। आखिर दुनिया को यह विश्वास कैसे है, यह रातोंरात तो नहीं हुआ है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी की गारंटी का ताजा उदाहरण CAA कानून है। कल ही नागरिकता देने का काम शुरू हो गया है, और पहले लॉट को नागरिकता देने का काम भी शुरू कर दिया गया है। ये वह लोग हैं जो शरणार्थी बनकर हमारे साथ रह रहे हैं। हजारों परिवारों ने प्रताड़ना झेलकर अपनी बेटियों की इज्जत बचाने के लिए भारत मां की कोख में आकर शरण लिया, लेकिन कांग्रेस ने उनकी सुध नहीं ली, क्योंकि वो इनका वोटबैंक नहीं है। इसीलिए इनपर वहां के साथ-साथ यहां पर भी जुल्म किया गया।