Lok Sabha Election 2024: यूपी में चौथे चरण में होगा दिग्गजों में मुकाबला, खीरी से अजय मिश्रा तो वही कन्नौज से सपा मुखिया ठोकेंगे ताल

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की कुल 80 सीटों (Lok Sabha Election 2024) में से 26 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है। चौथे चरण के लिए 13 सीटों पर मुकाबला तेज हो गया है। इनमें शाहजहांपुर, खीरी, दौराला, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराईच शामिल हैं।

चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा। इस चरण में उल्लेखनीय हस्तियों में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, अजय मिश्रा टेनी और साक्षी महाराज जैसे कई प्रमुख नेता शामिल हैं। 2019 के चुनाव में बीजेपी ने इन 13 सीटों में से 12 पर जीत हासिल की। इस बार फिर बीजेपी क्लीन स्वीप की तैयारी में है। इस तरह के घटनाक्रम से चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है। आइए प्रत्येक सीट पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों (Lok Sabha Election 2024) पर एक नजर डालते हैं।

किस सीट पर किससे किसका मुकाबला

खीरी लोकसभा सीट: भाजपा ने इस सीट से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को अपना उम्मीदवार बनाया है। अजय मिश्रा पहले भी दो बार सांसद रह चुके हैं और इस बार उनका लक्ष्य हैट्रिक बनाना है। वहीं, सपा की ओर से उत्कर्ष वर्मा इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। टेनी के बेटे पर कथित तौर पर किसानों को जीप से कुचलने का आरोप लगाया गया है।

शाहजहांपुर लोकसभा सीट: यहां से बीजेपी के अरुण कुमार सागर का सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी की ज्योत्सना गोंड से है, जबकि इस सीट से बीएसपी के डोड राम वर्मा ताल चुनाव लड़ रहे हैं।

उन्नाव लोकसभा सीट: यहां बीजेपी ने साक्षी महाराज को उम्मीदवार बनाया है, जो पहले भी दो बार सांसद रह चुके हैं। वहीं अनु टंडन समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रही हैं। अनु टंडन ने 2009 में कांग्रेस को जीत दिलाई थी। बसपा ने अशोक पांडे को टिकट दिया है।

यह भी पढ़े: चुनाव प्रचार में लगा मनोरंजन का तड़का, भोजपुरी अभिनेत्रियों ने कानपुर BJP उम्मीदवार के लिए मांगा वोट

कन्नौज लोकसभा सीट: इस बार खास तौर पर इस सीट की लड़ाई दिलचस्प है। यह सीट सपा का गढ़ मानी जाती है। 2019 में बीजेपी के सांसद सुब्रत पाठक ने यहां डिंपल यादव को हराया था, लेकिन इस बार उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से है।

कानपुर लोकसभा सीट: इस सीट से बीजेपी ने रमेश अवस्थी के खिलाफ सांसद सत्यदेव पचौरी को मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला कांग्रेस के आलोक मिश्रा से है। बसपा ने कुलदीप भारद्वाज को उम्मीदवार बनाया है।

धौरेहरा लोकसभा सीट: यहां से बीजेपी ने दो बार की सांसद रेखा वर्मा को उम्मीदवार बनाया है, जबकि समाजवादी पार्टी से आनंद भारद्वाज और बीएसपी से श्याम किशोर अवस्थी मैदान में हैं।

सीतापुर लोकसभा सीट: कभी इस सीट पर बसपा का मजबूत प्रभाव माना जाता था लेकिन पिछले दो चुनाव में भाजपा के राजेश वर्मा लगातार जीतते रहे हैं। बीजेपी ने राजेश वर्मा को फिर से मैदान में उतारा है, जिनका मुकाबला सपा के राकेश राठौड़ से होगा। बीएसपी से महेंद्र सिंह यादव मैदान में हैं।

हरदोई लोकसभा सीट: पिछले दो बार से यह सीट लगातार बीजेपी के कब्जे में रही है। बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद जय प्रकाश शर्मा को मैदान में उतारा है। सपा से पूर्व सांसद उषा वर्मा चुनाव लड़ रही हैं, जबकि बसपा ने भीमराव अंबेडकर को उम्मीदवार बनाया है।

फर्रुखाबाद लोकसभा सीट: इस सीट पर बीजेपी के मुकेश राजपूत का लक्ष्य लगातार तीसरी बार जीतना है, जबकि सपा के नवल किशोर शाक्य चुनाव लड़ रहे हैं। बसपा ने यहां से क्रांति पांडे को मैदान में उतारा है।

यह भी पढ़े: मिशन 80 को पूरा करने के लिए भाजपा कैसे साध रही ठाकुर मतदाता, अमित शाह ने बनाई रणनीति

इटावा लोकसभा सीट: यह सीट सपा का गढ़ माना जाता है, यहां भाजपा के दो बार के सांसद राम शंकर कठेरिया का मुकाबला सपा के जितेंद्र दोहरे और बसपा की सारिका सिंह बघेल से होने जा रहा है।

अकबरपुर लोकसभा सीट: इस सीट पर बीजेपी के मौजूदा सांसद देवेंद्र सिंह भोले का लक्ष्य सपा के पूर्व सांसद राजाराम पाल और बसपा के राजेश द्विवेदी के खिलाफ तीसरी बार जीत हासिल करना है।

बहराइच लोकसभा सीट: इस सीट पर बीजेपी ने सपा के रमेश गौतम के खिलाफ अरविंद गौड़ को उम्मीदवार बनाया है।

मिश्रिख लोकसभा सीट: इस सीट पर बीजेपी पिछले दो बार से जीत रही है, वहां बीजेपी ने डॉ. अशोक रावत को इंडिया अलायंस की संगीता राजवंशी और बीएसपी के बी.आर. अहिरवार के खिलाफ नामांकित किया है।

Exit mobile version