Lok Sabha Election 2024: भाजपा ने अब तक यूपी में 73 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, जानिए फिरोजाबाद और देवरिया से किसको बनाया प्रत्याशी

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए अपने उम्मीदवारों की एक नई सूची जारी की। इस बार भाजपा ने फिरोजाबाद और देवरिया से अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है। अब तक भाजपा ने यूपी में कुल 73 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।

किसको कहां से मिला टिकट

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने फिरोजाबाद से ठाकुर विश्वदीप सिंह और देवरिया से शशांक मणि त्रिपाठी को लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। 10 अप्रैल को बीजेपी ने बलिया से नीरज शेखर, मैनपुरी से जयवीर सिंह ठाकुर, कौशांबी से विनोद सोनकर, फूलपुर से प्रवीण पटेल, इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी, ग़ाज़ीपुर से पारस नाथ राय और मछलीशहर से बी.पी. सरोज को टिकट मिला है।

यूपी में 73 सीटों पर उम्मीदवार घोषित

2 मार्च को बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों (Lok Sabha Election 2024) की घोषणा की थी, जिसमें वाराणसी से नरेंद्र मोदी, कैराना से प्रदीप कुमार, मुजफ्फरनगर से संजीव बलियान, नगीना से ओम कुमार, रामपुर से घनश्याम लोधी, संभल से परमेश्वर लाल सैनी, अमरोहा से कुंवर सिंह तंवर, डॉ. महेश शामिल थे. गौतमबुद्ध नगर से शर्मा, बुलन्दशहर से डॉ. भोला सिंह, मथुरा से हेमा मालिनी, फ़तेहपुर सीकरी से राज कुमार चाहर, एटा से राजवीर सिंह, अम्बाला से धर्मेन्द्र कश्यप, शाहजहाँपुर से अरुण कुमार सागर, खीरी से अजय मिश्रा ‘तेनी’, रेखा दोहरारा से वर्मा, सीतापुर से राजेश वर्मा, हरदोई से जय प्रकाश रावत, मिश्रिख से अशोक कुमार रावत, उन्नाव से साक्षी महाराज, मोहनलालगंज से कौशल किशोर, लखनऊ से राजनाथ सिंह, अमेठी से स्मृति ईरानी शामिल है।

यह भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024: भाजपा का गढ़ रही गौतमबुद्धनगर, क्या इस बार भी जीत का परचम लहरा पाएगी?

इनके अलावा ​​प्रतापगढ़ से संगम लाल गुप्ता, मुकेश राजपूत फर्रुखाबाद, इटावा से राम शंकर कठेरिया, कन्नौज से सुब्रत पाठक, अकबरपुर से देवेन्द्र सिंह भोले,जालौन से भानु प्रताप सिंह वर्मा, झांसी से अनुराग शर्मा, हमीरपुर से कुँवर पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल, बांदा से आरके सिंह पटेल, फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति, बाराबंकी से राजरानी रावत, फैजाबाद से लल्लू सिंह, अंबेडकर नगर से रितेश पांडे, श्रावस्ती से साकेत मिश्रा, गोंडा से विजय कुमार, बांसी से कमलेश पासवान, लालगंज से नीलम सोनकर, आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव, सालिमपुर से रवींद्र कुशवाहा, कृपा शंकर सिंह जौनपुर से, और चंदौली से महेंद्र नाथ पांडे का भी नाम शामिल है।

24 मार्च को जिन लोगों को टिकट दिया गया है उनमें सहारनपुर से राघव लखनपाल, मुरादाबाद से सर्वेश सिंह, मेरठ से अरुण गोविल, गाजियाबाद से अतुल गर्ग, अलीगढ़ से सतीश गौतम, हाथरस से अनूप वाल्मिकी, बदांयू से दुर्विजय सिंह शाक्य, बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार शामिल हैं। पीलीभीत से जितिन प्रसाद, सुल्तानपुर से मेनका गांधी, कानपुर से रमेश अवस्थी और बहराइच से अरविंद गोंड।

Exit mobile version