Lok Sabha Election 2024: यूपी में चौथे चरण में 13 सीटों पर मतदान आज, इन दिग्गजों में होगी कड़ी टक्कर

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को 13 सीटों पर मतदान होना है। इस चरण में जहां समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव कन्नौज से चुनाव (Lok Sabha Election 2024) लड़ रहे हैं, वहीं केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ खीरी में प्रमुखता हासिल करने की कोशिश में हैं। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश में एक विधान सभा सीट के लिए भी उपचुनाव होगा।

यूपी में 13 सीटों पर मतदान आज

चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इनमें शाहजहाँपुर (सुरक्षित), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई (सुरक्षित), मिश्रिख (सुरक्षित), उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा (सुरक्षित), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराईच (सुरक्षित) शामिल हैं। इनमें आठ सीटें सामान्य वर्ग की हैं, जबकि पांच सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इन सीटों पर कुल 130 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला 2 करोड़ 46 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे।

ददरौल विधानसभा सीट पर उपचुनाव 

इसके अलावा सोमवार को ददरौल विधानसभा सीट (शाहजहांपुर जिला) पर भी उपचुनाव होगा। ददरौल सीट पर 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। यहां भी वोटिंग सुबह सात बजे शुरू होगी और शाम छह बजे तक चलेगी। 2022 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर निर्वाचित उम्मीदवार मानवेंद्र सिंह का निधन हो गया, जिससे यहां उपचुनाव की जरूरत पड़ी। बीजेपी ने दिवंगत मानवेंद्र सिंह के बेटे अरविंद सिंह को उम्मीदवार बनाया है, जबकि सपा ने पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़े: Delhi: आज AAP विधायकों संग केजरीवाल की अहम बैठक, प्रत्याशियों के समर्थन में शाम को करेंगे रोड शो

चौथे चरण में किन दिग्गजों की टक्कर

चौथे चरण में कन्नौज में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और मौजूदा बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक के बीच कड़ी टक्कर है। साथ ही, उन्नाव में बीजेपी के मौजूदा सांसद साक्षी महाराज (स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी) का मुकाबला सपा की अन्नू टंडन से है। भाजपा के चार उम्मीदवार – केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी (खीरी), रेखा वर्मा (धौरहरा), मुकेश राजपूत (फर्रुखाबाद), और देवेंद्र सिंह उर्फ ​​भोले (अकबरपुर) – तीसरी बार जीत की उम्मीद कर रहे हैं, जबकि राजेश वर्मा पांचवी बार सीतापुर से मैदान में हैं।

Exit mobile version