Lok Sabha Election 2024 : राहुल के लिए प्रचार में भाजपा पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा-“इनसे पूछो रोज़गार क्यों नहीं दिया…”

रायबरेली में चुनावी प्रचार के वक्त प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर जमकर किया पलटवार

Congress, BJP, Priyanka Gandhi, Raibareli

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के इस चुनावी रण में रायबरेली की एक रैली में प्रियंका गंधी ने बीजेपी पर ज़बरदस्त हल्ला बोला और प्रधानमंत्री पर करारा प्रहार करते हुए कई तरह की बातें कह डाली। प्रियंका गांधी अपनी इस रैली के माध्यम से अपने भाई राहुल (Rahul Gandhi) का सपोर्ट करती हुई नज़र आई।

रायबरेली, उत्तर प्रदेश में एक सम्मेलन में प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री कहते हैं कि राहुल गांधी अंबानी और अडानी का नाम नहीं ले रहे हैं, मैं उन्हें यह बताना चाहती हूं कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रोज इनका (मोदी) नाम लेकर कहते हैं कि नरेंद्र मोदी बड़े-बड़े उद्योगपतियों के साथ साख़ गांठ हैं।” साथ ही, प्रियंका गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र में भी बीजेपी की सरकार है और उत्तर प्रदेश में भी, पर इस सरकार ने रायबरेली के लिए क्या किया है? प्रियंका गांधी ने किसानों को लेकर प्रधानमंत्री को घेरा, कहा कि मोदी जी अपने अरबपति दोस्तों के 16 लाख करोड़ माफ कर दिए और यहां के किसान एक-एक लाख रुपए के लिए आत्महत्या कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : मिशन 80 को पूरा करने के लिए भाजपा कैसे साध रही ठाकुर मतदाता, अमित शाह ने बनाई रणनीति

देशवासियों की समस्याओं पर की बात

प्रियंका गांधी ने रायबरेली के चुनावी रैली में देश की दो बड़ी समस्याओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आज महंगाई और बेरोजगारी दो सबसे बड़ी समस्याएं हैं। मोदी जी के शासनकाल में महंगाई इतनी बढ़ गई है कि मेहनत करने पर भी लोगों की जरूरतें पूरी नहीं होती। उन्होंने केंद्र सरकार की राशन योजना पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने मदद करने की बजाय लोगों को सिर्फ 5 किलो राशन प्रदान किया है। खेती में भी कमाई नहीं हो रही है, क्योंकि हर चीज पर जीएसटी लगाई जा रही है। प्रियंका ने कहा कि बीजेपी ने राहुल गांधी को हराने के लिए पूरी ताकत लगाई है, लेकिन वह न्याय की बात करने के लिए डटे रहे हैं।ॉ

इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को लेकर कहा कि, आज तक देस भर में कोई ऐसा नेता नहीं हुआ जो 400 किलो मीटर तक चला हो वो भी जंता की भलाई के लिए और उनकी समस्याओं का आकलन करने के लिए। राहुल गांधी एक सच्चे नेता हैं उन्होंने हमेशा सच का ही साथ दिया है।

Exit mobile version