Lok Sabha Election : BSP ने चार और सीटों पर किया प्रत्याशियों का एलान, चेहरों मे जातीय समीकरण साधने की कोशिश

Lok Sabha Election: BSP announced candidates for four more seats, trying to solve the caste equation.

लखनऊ। BSP ने उत्तर प्रदेश की चार और सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया। जिसके बाद अब तक पार्टी द्वारा कुल 13 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है। जिसमें पार्टी ने पांच मुस्लिम और चार ब्राह्मण चेहरों पर दांव लगाया गया है। पार्टी द्वारा कानपुर, मेरठ, अकबरपुर और बागपत सीट पर प्रत्याशियों के नामों का एलान किया है। बीएसपी ने लोकसभा चुनाव के लिए बागपत सीट से प्रवीण बैंसला, मेरठ से देवब्रत त्यागी, अकबरपुर से राजेश द्विवेदी, कानपुर से कुलदीप भदौरिया को उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले पार्टी ने इस सीट से इरफान सैफी के नाम का एलान प्रत्याशी के तौर पर किया था

BSP के 14उम्मीदवारों में 5 मुस्लिम चेहरे

इससे पहले पार्टी द्वारा आगरा लोकसभा सीट से पूजा अमरोही, फैजाबाद से पूर्व बीजेपी नेता सच्चिदानंद पांडेय, अमरोहा से डॉ. मुजाहिद हुसैन, मुरादाबाद से इरफान सैफी, पीलीभीत से अनीश अहमद खान और सहारनपुर से माजिद अली को अपना उम्मीदवार बनाया था। पार्टी द्वारा अब तक कुल 13 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है। पार्टी ने जिन 14 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है उनमें 5 मुस्लिम, 4 ब्राह्मण, 1 जाट, 1 गुर्जर, 1 ओबीसी,1 क्षत्रिय और एक दलित  नेता शामिल है।

अकेले चुनाव लड़ रही है पार्टी

गौरतलब है कि पार्टी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी विपक्षी गठबंधन के साथ लोकसभा में चुनावी मैदान में उतरेगी। लेकिन पार्टी प्रमुख मायावती ने कहा था कि उनकी पार्टी इस लोकसभा चुनाव मे अकेले चुनाव लड़ेगी। हालंकी इस एलान के बाद भी यह कयास लगाए जा थे की पार्टी गठबंधन में चुनाव लड़ सकती हैं। लेकिन प्रत्याशियों के एलान के बाद अब ये साफ हो गया की पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी। बीएसपी ने अब तक पांच मुस्लिम, चार ब्राह्मण, और जाट, गुर्जर, ओबीसी समेत एक क्षत्रिय नेता को टिकट दिया है।

Exit mobile version