Lok Sabha Elections 2024: सपा ने फिर बदला अपना उम्मीदवार, राम के सामने सपा का तीसरा उम्मीदवार, क्या छोड़ कर जाएंगे प्रधान?

Lok Sabha Elections 2024

Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर मेरठ से अपने प्रत्याशी को बदल दिया है। सुनीता वर्मा अब टिकट पा चुकी है। आज वह नामांकन देगी। योगेश वर्मा भी वहीं से लखनऊ चले गए हैं। वहीं अतुल प्रधान ने टिकट काटे जाने पर इस्तीफा देने का प्रस्ताव दिया है।

सुनीता वर्मा के पति योगेश वर्मा ने टिकट मिलने के बाद अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट की। उनका लेख था कि इंडिया गठबंधन ने मेरठ हापुड़ लोकसभा (Lok Sabha) सीट से सुनीता वर्मा को प्रत्याशी घोषित करने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार!

Varanasi: काशी पहुंचे CM YOGI, भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक, बाबा विश्वनाथ का करेंगे दर्शन

जयंत चौधरी ने सपा पर बोला हमला

वहीं, जयंत चौधरी ने एक्स पर चुटकी ली है, जो अक्सर प्रत्याशियों को बदलता है और उनके टिकट काटता है। उन्होंने एक पोस्ट में कहा कि विपक्ष में भाग्यशाली लोगों को सिर्फ कुछ घंटों के लिए लोकसभा प्रत्याशी का टिकट मिलता है! और जो लोग टिकट नहीं पाते, उनका नसीब..।

अतुल ने ट्वीट कर दी जानकारी’

अतुल प्रधान ने अपनी घोषणा को वापस ले लिया है। प्रधानमंत्री का नवीनतम घोषणापत्र अब सामने आया है। उनका कहना था कि वे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरह उनके निर्णय को सराहेंगे।अतुल प्रधान ने कल तक रत लगायी हुई थी की वो इस्तीफा दे देंगे। उनका दावा था कि विधायकी से भी इस्तीफा देंगे अगर लोकसभा (Lok Sabha)  का मेरठ का टिकट कट जाएगा। लेकिन पार्टी नेतृत्व ने लखनऊ में उन्हें समझाया और अतुल प्रधान का ये बयान सोशल मीडिया पर फैल गया।

उल्लेखनीय है कि अतुल प्रधान ने टिकट कटने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे देने का फैसला किया था। उनका कहना था कि अगर टिकट कटेगा तो वे विधायक पद से इस्तीफा देंगे। तब से अतुल प्रधान आज इस्तीफा दे सकते हैं, ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं।

Exit mobile version