Lok Sabha Speaker : कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर क्यों आग बबूला हुए लोकसभा स्पीकर ?

शशि थरूर के शपथ ग्रहण के दौरान संसद में फिर से हंगामा हुआ। जब थरूर ने संविधान के नारे का उच्चारण किया, तो इस पर आपत्ति जताने पर कांग्रेस सांसदों ने ओम बिरला के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस पर ओम बिरला ने नाराजगी जाहिर की।

lok sabha, speaker om birla, scolded congress mp, deepender hooda, constitutio

Lok Sabha Speaker : 18वीं लोकसभा सत्र के पहले दिन से ही संसद में लगातार हंगामा हो रहा है। कभी इमरजेंसी के बयान को लेकर, तो कभी सेंगोल को हटाने की मांग को लेकर सांसदों के बीच विवाद की स्थिति बनी रहती है। संसद सत्र के चौथे दिन भी इसी तरह का माहौल देखने को मिला, जिसमें शपथ ग्रहण के दौरान स्पीकर काफी गुस्से में नजर आए।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सत्र के चौथे दिन लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। इस दौरान स्पीकर ओम बिरला कांग्रेस सांसद पर नाराज हो गए। दरअसल, शपथ लेने के बाद शशि थरूर ने “जय संविधान” का नारा लगाया और फिर स्पीकर ओम बिरला से हाथ मिलाया। इस पर ओम बिरला ने कहा कि आप पहले ही संविधान की शपथ ले रहे हैं, तो इसे बोलने की क्या जरूरत है।

स्पीकर के इस अंदाज़ को देख सभी रह गए दंग

ओम बिरला द्वारा शशि थरूर के नारे पर आपत्ति जताने के बाद वहां पर उपस्थित अन्य कांग्रेस सांसद उनके समर्थन में खड़े होकर विरोध जताने लगे। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने स्पीकर की आपत्ति का विरोध करते हुए कहा कि आपको इस पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए। इस पर ओम बिरला हुड्डा पर नाराज हो गए और उन्हें शांत कराते हुए कहा, “किस पर आपत्ति हो, किस पर आपत्ति न हो, इसकी सलाह मत दिया करो, चलो बैठो।”

https://x.com/AnshumanSail/status/1806240213632487807

यह भी पढ़ें : हरदोई के पोस्टमार्टम हाउस से सामने आया लाशों की लूट का काला सच, वीडियो ने किया खुलासा

ओम बिरला के इस रवैये से सभी हैरान रह गए। इस बार के लोकसभा सत्र के पहले दिन से ही संविधान को सबसे बड़ा मुद्दा बनाया जा रहा है। कुछ सांसद संविधान को हाथ में लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि कुछ शपथ समारोह के दौरान संविधान के साथ नजर आए। सत्र के पहले दिन ही प्रोटेम स्पीकर के चुने जाने को लेकर विपक्ष ने प्रदर्शन किया, और संसद में प्रवेश करते समय सभी के हाथ में संविधान था।

Exit mobile version