Loksabha 2024: मथुरा पहुंचे RLD प्रमुख जयंत चौधरी, चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

JAYANT CHOUDHARY MATHURA VISIT FOR LOKSABHA 2024

Loksabha 2024: उत्तर प्रदेश के मथुरा में रविवार को यानी की आज रालोद के मुखिया जयंत चौधरी पहुंचें थे। यहां उन्होंने अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की। राज्यसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई। इस दौरान उन्होंने एनडीए या फिर सपा-कांग्रेस गठबंधन (Loksabha 2024) के साथ जाने पर खुलकर कोई बात नहीं की लेकिन इशारों में भाजपा के साथ जाने का संकेत दिया है।

आवास पर कार्यकर्ताओं संग की बैठक

रालोद प्रमुख आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। यहां पर चल रहे धनगर समाज के धरने में शामिल भी हुए। आंदोलन करने वाले लोगों से बात-चीत की और उन्हें अपना समर्थन देने की बात कही है। इस दौरान रालोद के सभी विधायक एवं स्थानीय जिला एवं युवा कार्यकारिणी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े: Uttar Pradesh: यूपी की सियासत में राजा भैया की चर्चा तेज, भाजपा और सपा दोनों की चाहत- राजा भैया

रालोद प्रमुख ने गठबंधन की औपचारिक घोषणा और सीटों को लेकर अभी कोई भी बात नही की है. जयंत चौधरी ने कहा कि उन्होंने गठबंधन को लेकर और सीटों को बांटने की घोषणा अभी नहीं की है। इसके बाद राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को लेकर उन्होंने कहा कि उनके लिए हमारी शुभकामनाएं हैं। बहुत जल्द ही हम गठबंधन और सीट बंटवारे को लेकर घोषणा करने वाले है.

I.N.D.I.A. गठबंधन को दिया था झटका

यूपी में विपक्षी महागठबंधन INDIA को तगड़ा झटका देते हुए लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जयंत चौधरी ने विपक्षी महागठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए का साथ जुड़ गए हैं। इस मौके पर राष्ट्रीय लोक दल यानी रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि पार्टी के सभी विधायकों के साथ एनडीए में शामिल होने का फैसला किया है।

यह भी पढ़े: Loksabha 2024: बसपा सांसद रितेश पांडे ने पार्टी से दिया इस्तीफा, भारतीय जनता पार्टी में हुए शामिल

उन्होंने आगे कहा था कि उनकी पार्टी ने एनडीए के साथ जाने का फैसला किया है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उनका ये कदम काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अगले आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को यूपी में काफी फायदा पहुंच सकता है।

Exit mobile version